27 Apr 2024, 08:28:03 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport » Cricket

दूसरा सेमीफाइनल - बांग्‍लादेश ने दिया टीम इंडिया को 265 का लक्ष्‍य

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 15 2017 9:50AM | Updated Date: Jun 15 2017 8:01PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

बर्मिंघम। आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को सेमीफाइनल 2 टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। जहां टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। पहले बल्‍लेबाजी करते हुए बांग्‍लादेश ने दो विकेट के नुकसान पर 31 रन बना लिए हैं। बांग्‍लादेश को पहला झटका सौम्‍य सरकार (0) के रूप में लगा जो भुवनेश्‍वर कुमार की गेंद पर बोल्‍ड हुए। बांग्‍लादेश को दूसरा झटका भी भुवनेश्‍वर कुमार ने दिया। शब्‍बीर रहमान 19 रन बनाकर आउट हुए। तमीम इकबाल (70) और रहीम (51) क्रीज पर मौजूद है।  
 
आईसीसी रैंकिंग में तीसरे, जबकि बांग्लादेश छठें स्थान पर है। दोनों टीमों ने इंग्लैंड की धरती पर इससे पहले कभी वनडे इंटरनेशनल मैच नहीं खेला, लेकिन 30 मई को वॉर्म अप मैच में भिड़ीं थी। इसमें टीम इंडिया ने 240 रन से जीत दर्ज की थी और बांग्लादेश को 84 रन पर आउट कर दिया था। आज के मुकाबले में देखना दिलचस्प होगा कि कैप्टन विराट कोहली रविचंद्रन अश्विन को खेलाते हैं या नहीं। यदि वे खेले, तो रवींद्र जडेजा के होते हुए दो विशुद्ध तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह खेल पाएंगे। पांचवे गेंदबाज हार्दिक पंड्या होंगे। 
 
टीम इंडिया
- 271 रन शिखर धवन 98.18 स्ट्राइक रेट, 90.33 एवरेज, 1 शतक, 2 अर्धशतक, 33 चौके, 3 छक्के
- 181 रन रोहित शर्मा 83.02 स्ट्राइक रेट, 60.33 एवरेज, 2 अर्धशतक, 14 चौके, 6 छक्के
- 157 रन विराट कोहली 90.22 स्ट्राइक रेट, 157.00 एवरेज, 2 अर्धशतक, 13 चौके, 4 छक्के
- 04 विकेट भुवनेश्वर कुमार 4.44 इकॉनॉमी रेट
- 03 विकेट रवींद्र जडेजा 5.58 इकॉनॉमी रेट
- 03 विकेट उमेश यादव 5.66 इकॉनॉमी रेट
- 03 विकेट हार्दिक पंड्या 5.84 इकॉनॉमी रेट
1 शतक टीम इंडिया ने बनाया
08 अर्धशतक टीम इंडिया के नाम
79 चौकै टीम इंडिया ने लगाए
22 छक्के टीम इंडिया ने लगाए
16 विकेट विभिन्न गेंदबाजों ने लिए
07 बल्लेबाजों को रन आउट किया
 
बांग्लादेश
- 223 रन तमिम इकबाल 86.43 स्ट्राइक रेट, 74.33 एवरेज, 1 शतक, 1 अर्धशतक 18 चौके, 6 छक्के
- 153 रन शाकिब अल हसन 89.47 स्ट्राइक रेट, 51.00 एवरेज, 1 शतक, 15 चौके, 1 छक्का
- 116 रन 93.54 स्ट्राइक रेट, 116.00 एवरेज, 1 शतक, 8 चौके, 3 छक्के
- 102 रन मुशफिकुर रहीम 80.95 स्ट्राइक रेट, 34.00 एवरेज, 1 अर्धशतक, 10 चौके
- 03 विकेट मोसादेक हुसैन 5.80 इकॉनॉमी रेट
- 02 विकेट तस्कीन अहमद 5.37 इकॉनॉमी रेट
- 02 विकेट रूबेल हुसैन 6.04 इकॉनॉमी रेट
- 03 शतक बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने बनाए
- 02 अर्धशतक बांग्लादेश के बल्लेबाज ने बनाए
- 65 चौके बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने लगाए
- 11 छक्के बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने लगाए
- 10 विकेट विभिन्न गेंदबाजों ने लिए
- 01 बल्लेबाज रन आउट किया
 
हेड टू हेड...
1988 से 2015
32 मैच
26 इंडिया जीती
05 बांग्लादेश जीता
01 अनिर्णीत 
 
सबसे तेज 8000 रन का रिकॉर्ड बनाने के लिए कोहली के पास सात मौके, लेकिन पहले पर आज ही कर सकते हैं कारनामा कैप्टन विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट की 174 पारियों में 7912 रन बनाए हैं। यदि वे बांग्लादेश के खिलाफ आज 88 रन बना लेंगे, तो वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 8000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। अभी यह रिकॉर्ड साउथ अफ्रीकी कप्तान एबी डी विलियर्स के नाम है, जिन्होंने 182 पारियों में यह कारनाम किया था। यानी  कोहली के पास रिकॉर्ड तोड़ने के लिए कुल सात पारियां हैं। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »