26 Apr 2024, 09:56:27 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भारत, साउथ अफ्रीका को हराया

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 12 2017 12:32AM | Updated Date: Jun 12 2017 12:32AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लंदन। विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। सेमीफाइनल में उसका मुकाबला 15 जून को बांग्लादेश से होगा। रविवार को यहां कैनिंग्टन ओवल मैदान पर टीम इंडिया ने टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका को पहले खेलाते हुए 44.3 ओवर में 191 रन पर आउट कर दिया। जवाब में टीम इंडिया ने शिखर धवन (78) तथा कप्तान कोहली के (76) अर्धशतकों के सहारे जीत का लक्ष्य 38 ओवर में पा लिया। धवन ने 12 चौके और एक छक्का जमाया, जबकि 83 गेंद खेलीं। विजयी छक्का लगाने वाले युवराज सिंह ने नाबाद 23 रन बनाए।

 
पहले दो मैच में अर्धशतक बनाने वाले रोहित शर्मा (12) रन बनाकर आउट हो गए थे, उसके बाद शिखर और विराट ने दूसरे विकेट के लिए 129 रन की साझेदारी की। भारतीय क्षेत्ररक्षकों ने विपक्षी कप्तान एबी डीविलियर्स, फाफ डू प्लेसिस और इमरान ताहिर को रन आउट किया, जबकि उसके छह बल्लेबाजों को दो अंकों की रनसंख्या तक भी नहीं पहुंचने दिया। भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह ने दो -दो व रविचंद्रन अश्विन, हार्दिक पंड्या व रवींद्र जडेजा ने एक -एक विकेट लिए। 
 
बुमराह बने मैन ऑफ द मैच 
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी का आगाज किया और 28 रन देकर दो विकेट लिए। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया. बुमराह ने कहा, 'यह हमारे लिये महत्वपूर्ण मैच था। मुझे जो भी भूमिका दी जाती है उसमें मैं खुश रहता हूं। 
 
तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड
शिखर धवन ने इस मैच में ICC टूर्नामेंट्स में अपने 1000 हजार रन भी पूरे कर लिए। ये उपलब्धि उन्होंने 16वीं पारी के दौरान पाई। इसके साथ ही वे सबसे कम पारी में ICC मैचों में 1 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने सचिन तेंडुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा। सचिन ने इतने रन बनाने के लिए 18 पारी खेली थीं।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »