26 Apr 2024, 19:06:12 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

महामुकाबले से पहले पाक कप्तान ने कह दी ये बड़ी बात

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 27 2017 1:26PM | Updated Date: May 27 2017 2:17PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

बर्मिंगम। भारत और पाकिस्तान के बीच आइसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला चार जून होगा। इससे पहले दोनों टीमों के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है। पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि वह पाकिस्तान की टीम से होने वाले मुकाबले को खास तवज्जो नहीं दे रहे हैं और इसे आम मैच की तरह ही लेंगे। 

आपको बता दें कि दोनों टीमों के बीच होने वाले मैच कोई आम मैच नहीं होते हैं। यह बात क्रिकेट प्रेमियों से लेकर क्रिकेटर तक जानते हैं। कोहली की इस टिप्पणी के बाद पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद ने भी शब्दों की जंग छेड़ दी है। उन्होंने कहा है कि जैसे पाकिस्तान की टीम भारत को इस टूर्नामेंट में पहले भी हराते आई है, वैसी ही अब भी हराएगी। 
 
अहमद को भरोसा है कि उनकी टीम चैंपियंस ट्रॉफी में 4 जून को होने वाले मुकाबले में चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ अपना शानदार रिकॉर्ड कायम रखेगी। आइसीसी विश्व कप और ळ20 को छोड़ दें तो पाकिस्तान का इस टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ रिकॉर्ड काफी अच्छा है। पाकिस्तान ने भारत से 2 मुकाबले जीते हैं और 1 में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है। 
 
अहमद ने टूर्नामेंट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'हमारा चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के खिलाफ रिकॉर्ड काफी बेहतर है, हालांकि दूसरे टूर्नामेंट में ऐसा नहीं है। हम उनके खिलाफ इस रिकॉर्ड को कायम रखना चाहेंगे और यह रोमांचित करने वाला है।' दोनों टीमों के खेल प्रेमियों के लिए यह मैच भले ही काफी विशेष हो, लेकिन सरफराज ने कहा कि उनकी टीम एक बार में सिर्फ एक ही मैच पर ध्यान लगाएगी। 
 
पाक कप्तान ने कहा, 'हमारे पास गंवाने के लिए कुछ नहीं है, हम सिर्फ अपना स्वाभाविक खेल खेलना चाहते हैं। हमने हाल में वेस्टइंडीज में एक बहुत ही अच्छी सीरीज खेली है, जिसमें खिलाड़ियों ने काफी बेहतर प्रदर्शन किया है।' सरफराज ने आगे कहा, 'हमें इस टूर्नामेंट में बढ़िया खेल दिखाने की उम्मीद है और हम इसे जीतना चाहते हैं। यह हमारे लिए काफी अच्छा समय है और हमने एजबेस्टन के अभ्यास सत्र में काफी अभ्यास किया है और अब हम इस टूर्नामेंट में उतरने के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार हैं।'
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »