26 Apr 2024, 14:06:41 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

2 महीने बाद जागा टीम इंडिया का ये शेर, बोला- चैंपियंस ट्रॉफी में मचाऊंगा धमाल

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 24 2017 4:30PM | Updated Date: May 24 2017 4:30PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

 मुंबई। दो महीने के ब्रेक के बाद तरोताजा भारतीय आॅफ स्पिनर आर अश्विन ने कहा कि वह चैम्पियंस ट्राॅफी में अपनी तरकश में कई नए तीर लेकर उतरेंगे। घरेलू सत्र में 13 टेस्ट खेलने के बाद अश्विन को आईपीएल में आराम की सलाह दी गई थी। 

उन्होंने यहां सीएट सालाना पुरस्कार समारोह के दौरान कहा-  मैं चैम्पियंस ट्राॅफी में कुछ नया कर सकूंगा। न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ दो अभ्यास मैचों से मुझे संकेत मिल जाएगा कि मेरी तैयारी कैसी है। उन्होंने कहा- यह इस पर निर्भर होगा कि मेरी वैरिएशन कितनी कारगर साबित होती है। मैं टीम के लिए कुछ नया जरूर लेकर आऊंगा।
 
उन्होंने कहा कि 30 गज के भीतर चार फील्डर रहने और दोनों छोर से दो नई गेंद के नियमों ने गेंदबाज को कुछ नया सोचने को मजबूर किया है। अश्विन ने कहा- आईसीसी ने वनडे प्रारूप में नए नियम लाए हैं लिहाजा पुरानी रणनीति से मैच नहीं खेले जा सकते। खेल बदल गया है तो आक्रमण के तरीके भी बदलने होंगे। मैं इसी पर काम कर रहा था। उन्होंने कहा कि सपाट पिचों को ध्यान में रखकर तैयारी करनी होगी। 
उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि आपको हर चुनौती के लिए तैयार रहना चाहिए। मुझे लगता है कि वहां सपाट पिचें होंगी। जहां तक दबाव की बात है तो मैं मैच दर मैच रणनीति बनाऊंगा।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »