27 Apr 2024, 10:12:16 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

दक्षिण अफ्रीका को हराकर टीम इंडिया ने जीता चार देशों का महिला क्रिकेट टूर्नामेंट

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 23 2017 10:25AM | Updated Date: May 23 2017 10:25AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

पोचेस्ट्रूम। बेहतरीन फॉर्म में चल रही पूनम राउत और कप्तान मिताली राज के अर्धशतकों और दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 127 रन की साझेदारी की बदौलत भारतीय महिला टीम ने रविवार को यहां फाइनल में मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 1 गेंद शेष रहते हुए आठ विकेट से करारी शिकस्त देकर चार देशों का वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट जीत लिया।
 
वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाली अनुभवी झूलन गोस्वामी ने 22 रन देकर तीन विकेट लिए। लेग स्पिनर पूनम यादव (3/32) और मध्यम गति की गेंदबाज शिखा पांडे (2/23) ने उनका अच्छा साथ दिया, जिससे भारत ने दक्षिण अफ्रीकी टीम को 40.2 ओवर में 156 रन पर ढेर कर दिया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से सुन लुस ने सर्वाधिक 55 और मिगोन डु प्रीज ने 30 रन बनाए।
 
भारतीय टीम ने अपेक्षाकृत छोटे लक्ष्य के सामने दीप्ति शर्मा (08) और मोना मेशराम (0) के विकेट जल्दी गंवा दिए, लेकिन सलामी बल्लेबाज पूनम राउत (92 गेंदों पर नाबाद 70) और मिताली (79 गेंदों पर नाबाद 62) ने इसके बाद टीम को कोई झटका नहीं लगने दिया तथा तीसरे विकेट के लिए 127 रन की अटूट साझेदारी करके टीम का स्कोर 33 ओवरों में दो विकेट पर 160 रन तक पहुंचाया। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »