27 Apr 2024, 10:37:29 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

ऐतिहासिक जीत के साथ ही इन दो दिग्‍गजों ने क्रिकेट को कहा अलविदा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 15 2017 1:03PM | Updated Date: May 15 2017 1:03PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

रोसेयू। दिग्गज कप्तान मिसबाह उल हक और बेहतरीन बल्लेबाज यूनिस खान के अंतिम मुकाबले में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ रोमांचक जीत दर्ज की। तीन मैचों की सीरीज के अंतिम मुकाबले को पाकिस्तान ने छह गेंद पहले ही यह मैच जीत लिया। कैरेबियाई जमीन पर पाकिस्तान की यह पहली टेस्ट सीरीज जीत है। इस जीत के साथ टीम ने कप्तान मिसबाह और देश के लिए सबसे अधिक टेस्ट रन बनाने वाले दिग्गज बल्लेबाज यूनिस को यादगार विदाई थी।

पाकिस्तान की जीत के इंतजार को बढ़ाया वेस्टइंडीज के बल्लेबाज रोस्टन चेस ने। पहली पारी में सर्वाधिक 69 रन बनाने वाले चेज ने दूसरी पारी में भी नाबाद 101 रन की पारी खेली। लेकिन टीम को 303 रन के लक्ष्य तक नहीं ले जा सके। वेस्टइंडीज ने छह विकेट 93 रन पर गंवा दिए थे और पूरी टीम दूसरी पारी में 202 रन पर आउट हो गई। इससे पहले पाकिस्तान के 376 रन के जवाब में वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 247 रन बनाए थे। पाकिस्तान ने यह सीरीज 2-1 से जीती। मुकाबला भले ही पाकिस्तान ने जीता लेकिन दोनों पारी में बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले चेज को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
 
पाकिस्तान के लिए यासिर शाह ने 92 रन देकर पांच विकेट लिए। पूरी सीरीज में उन्होंने कुल 25 विकेट चटकाकर मैन ऑफ द सीरिज का पुरस्कार जीता। वेस्टइंडीज के लिए चेज और जैसन होल्डर ने सातवें विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी करके पाकिस्तान को जीत के लिए इंतजार कराया। होल्डर को टी से पहले हसन अली ने 22 के स्कोर पर LBW आउट किया। निचले क्रम के बल्लेबाज कोई कमाल नहीं कर सके।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »