26 Apr 2024, 21:51:48 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

BCCI के प्रभुत्व को लगा झटका, इस वोटिंग में मिली करारी हार

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 27 2017 10:49AM | Updated Date: Apr 27 2017 10:49AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

दुबई। बीसीसीआई को आईसीसी की बैठक के पहले दिन बुधवार को दोहरा झटका लगा। बैठक में उसका रुतबा कम हुआ और आईसीसी ने बहुमत से संचालन तथा राजस्व फॉर्मेट के बदलाव को मंजूरी प्रदान कर दी। आईसीसी की दो दिनी बैठक के पहले दिन संचालन के फॉर्मेट और राजस्व वितरण के फॉर्मूले में बदलाव पर वोटिंग हुई, जिसमें दोनों बदलावों को पूर्ण बहुमत मिला। संचालन और संविधान में बदलाव के मामले में बदलाव 9-1 से पास हुआ। राजस्व वितरण मॉडल के मामले में बदलाव का प्रस्ताव 8-2 से पास हुआ। इसमें बीसीसीआई को सिर्फ श्रीलंका से समर्थन मिला। इसे बीसीसीआई के पूर्व प्रमुख शशांक मनोहर की जीत के रूप में देखा जा रहा है, जो वर्तमान में आईसीसी के प्रथम स्वतंत्र चेयरमैन हैं। 
 
जिम्बाब्वे और बांग्लादेश का समर्थन नहीं मिला
बीसीसीआई यह मानकर चल रहा था कि उसे बांग्लादेश और जिम्बाब्वे का समर्थन मिलेगा, लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं। बीसीसीआई को इन दोनों देशों के रवैये से झटका लगा। इस तरह वोटिंग में हार से बीसीसीआई के प्रशासकों की समिति (सीओए) को झटका लगेगा, जो कई सदस्य देशों से चर्चारत थे।
 
10 करोड़ की पेशकश भी ठुकराई 
नए राजस्व मॉडल के तहत बीसीसीआई को 29 करोड़ डॉलर की हिस्सेदारी की पेशकश की गई थी, लेकिन बीसीसीआई अपनी 57 करोड़ डॉलर की हिस्सेदारी चाहता था, जो पुराने राजस्व मॉडल में थी। आईसीसी के अध्यक्ष शशांक मनोहर ने बीसीसीआई द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति (सीओए) के साथ पिछली बातचीत में भारतीय बोर्ड को अतिरिक्त 10 करोड़ डॉलर देने की भी पेशकश दी थी, जिससे बीसीसीआई की हिस्सेदारी 40 करोड़ डॉलर पहुंच जाती। बीसीसीआई ने इस पेशकश को ठुकरा दिया था और अब उसे आईसीसी बोर्ड की बैठक में गहरा झटका भी लग गया।
 
बोर्ड ने टीम घोषित नहीं करने का कारण बताया
बीसीसीआई ने संचालन से जुड़े मुद्दों का हवाला देते हुए कहा है कि उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 25 अप्रैल तक टीमें घोषित करने की समय सीमा चूकने का कारण आईसीसी को दे दिया है। बीसीसीआई अधिकारी ने कहा कि भारत की टीम घोषित नहीं कर पाने के पीछे कई अहम वजह हैं। बोर्ड के सचिव अमिताभ चौधरी और मुख्य संचालन अधिकारी राहुल जौहरी इसी सप्ताह आईसीसी की बैठक में हिस्सा ले रहे हैं, जबकि भारतीय कप्तान विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं और टीम का चयन करने के लिए फिलहाल नहीं आ सकते हैं। हमने आईसीसी को टीम की घोषणा में देरी की वजह बता दी है और हम जल्द ही इसकी घोषणा करेंगे। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »