27 Apr 2024, 06:22:51 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

...तो टीम इंडिया के इस ऑलराउंडर के घर फेंके जाते हैं पत्‍थर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 12 2017 12:47PM | Updated Date: Apr 12 2017 12:48PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। टीम इंडिया के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इन दिनों चोट की वजह से आईपीएल के सीजन 10 से बाहर हैं। टीम से बाहर रहने के बाद एक अखबार को दिए इंटरव्यू ने अश्विन ने अपनी जिंदगी के कई राज खोले। टेस्ट क्रिकेट के एक सेशन में सबसे ज्यादा विकेट (13 टेस्ट में 82 विकेट) लेने वाले अश्विन क्रिकेट के साथ-साथ देश और समाज से जुड़े मुद्दों से भी सरोकार रखते हैं। राजनीति पर की गई अपनी टिप्पणियों से अक्सर वे मुश्किलों में भी आ जाते हैं, लेकिन इससे वे कतई नहीं घबराते। उनका मानना है कि चुप रहने से देश का भला नहीं हो सकता, अगर कुछ गलत होता है तो हमें अपनी आवाज उठानी ही चाहिए। 
 
इंटरव्यू में अश्विन ने क्रिकेट, अपनी जिंदगी और राजनीति को लेकर अपनी राय बेबाकी से रखी। उन्होंने कहा कि, हमारे पास अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता नहीं है, इसे कम किया गया है। जब भी मैं कुछ राजनीति पर बोलता हूं, तो मेरे घर पर पत्थर फेंके जाते हैं। मुझे और मेरे परिवार को भी जीना है। हमें हमेशा ही लोगों की भीड़ की चिंता रहती है। 
 
उन्होंने आगे कहा- मैं अपने पूरे जीवन में चेन्नई के दिल में शांति से रहा हूं और मैं आगे भी ऐसे ही जीना चाहता हूं। मैं यह देश छोड़कर नहीं जाना चाहता, जिसने मुझे इतना कुछ दिया है। लेकिन मैं कुछ चीजों पर स्टैंड लेता हूं, राजनीति करने वाले लोगों को इसमें मेरे पॉजिटिव इरादे देखने चाहिए। 
अश्विन कहते हैं, तकरीबन एक हजार लोगों ने मुझे यह सलाह दी है कि ऐसी चीजों पर कमेंट मत करो। हर कोई दूसरे को चुप रहने की सलाह देता है और यही जीवन जीने का तरीका बन गया है। मैं नहीं जानता कि अगर हम सभी का रवैया ऐसा ही रहा, तो एक राष्ट्र के तौर पर हम आगे कैसे बढ़ पाएंगे। मैं दूसरों से तो यह नहीं कह सकता, लेकिन कम से कम मैं ऐसा तो कर सकता हूं, जिसे मैं सही समझता हूं। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »