02 May 2024, 03:40:42 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

धोनी ने रचा इतिहास- बनाया ऐसा अनोखा रिकॉर्ड, बने पहले भारतीय

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 9 2017 10:01AM | Updated Date: Apr 9 2017 10:01AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

इंदौर। टी-20 क्रिकेट में महेंद्र सिंह धोनी के नाम एक और रिकॉर्ड बन गया है। शनिवार को धोनी आईपीएल की अपनी टीम पुणे की ओर से किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेलने उतरे तो यह उनका 250वां टी-20 मैच था। इतने टी-20 मैच खेलने वाले धोनी अकेले भारतीय हैं। इस सूची में दूसरे नंबर पर सुरेश रैना हैं, जिन्होंने अब तक 246 टी-20 मैच खेले हैं।
 
मालूम हो, इनमें इंटरनेशनल और IPL समेत बाकी सभी टूर्नामेंट में खेले गए टी-20 मैच शामिल हैं। धोनी ने टी-20 में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया है। इसके अलावा आईपीएल में वे पहले चेन्नई सुपरकिंग्स और अब राइजिंग सुपरजाइंट के लिए खेल रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने अपने प्रदेश झारखंड के लिए भी टी-20 मैच खेले हैं।
 
दुनिया में सबसे ज्यादा टी-20 मैच खेलने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के कीरॉन पोलार्ड के नाम है। उन्होंने 359 मैच खेले हैं। इसके बाद वेस्टइंडीज के ही ड्वेन बॉवो का नंबर है जिन्होंने 344 मैच खेले हैं। साउथ अफ्रीका के एल्बी मॉर्केल ने 298 मैच खेले हैं। चौथे नंबर पर वेस्ट इंडीज के ही क्रिस गेल हैं। नीदरलैंड्स के रेयान टेनडेसकाते ने अभी तक कुल 285 टी 20 मैच खेले हैं। पाकिस्तान के दो खिलाड़ियों- शोएब मलिक और सोहेल तनवीर ने क्रमश: 271 और 252 टी 20 मुकाबले खेले हैं। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »