26 Apr 2024, 19:57:11 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

विराट की ऐसी बाते सुनकर दुखी हुए पुजारा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 23 2017 6:11PM | Updated Date: Mar 23 2017 6:11PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

धर्मशाला। भारतीय क्रिकेट टीम के विश्वसनीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने कहा है कि कप्तान विराट कोहली क्रिकेट के एंबेसेडर हैं और टीम उनका पूरा समर्थन करती है। पुजारा का बयान उस बयान के बाद आया है जिसमें आॅस्ट्रेलियाई मीडिया ने विराट की तुलना अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से करते हुए कहा था कि भारतीय कप्तान क्रिकेट की दुनिया के डोनाल्ड ट्रंप हैं जो अपनी हर गलती के लिए मीडिया को दोषी ठहराते हैं। 
 
पुजारा ने गुरुवार को अभ्यास से पहले कहा- सही मायनों में कहा जाए तो ऐसी टिप्पणी सुनकर बहुत दुख होता है। हम विराट का पूरा समर्थन करते हैं और वह सही मायनों में क्रिकेट के एंबेसेडर हैं। लेकिन हम पिछली सारी बातों को भूलाकर सिर्फ अपना खेल पर ध्यान लगा रहे हैं।
 
भरोसेमंद बल्लेबाज पुजारा इस समय शानदार फार्म में चल रहे हैं और जिसकी बदौलत वह आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर दो पर पहुंच गए हैं। पुजारा के इस शानदार फार्म को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने उन्हें अपने ए ग्रेड के अनुबंध में शामिल कर लिया है।
29 वर्षीय भारतीय बल्लेबाज ने कहा- विराट एक अच्छे कप्तान है और टीम उनके नेतृत्व में एकजुट रहकर अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखेगी। टीम इन सब बातों को पीछे छोड़कर चौथे और अंतिम टेस्ट पर पूरा ध्यान लगा रही है। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »