27 Apr 2024, 08:50:10 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

क्रिकेट के नियमों में होंगे ये बड़े बदलाव

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 8 2017 11:08AM | Updated Date: Mar 8 2017 11:08AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लंदन। क्रिकेट के नियम बनाने वाली संस्था एमसीसी ने मंगलवार को साफ कर दिया कि अक्टूबर 2017 से क्रिकेट के कई नियमों में बदलाव होगा। इसके तहत क्रिकेट बल्ले की साइज निर्धारित होगी और अभद्र व्यवहार को रोकने के लिए रेड कार्ड दिखाए जा सकेंगे।

एमसीसी के अनुसार बल्ले और गेंद के बीच बराबरी के संघर्ष के मद्देनजर बल्ले के आकार पर नियंत्रण रखा जाएगा। अब बल्ले की चौड़ाई 108 मिमी, मोटाई 67 मिमी और कोनों पर 40 मिमी से ज्यादा नहीं हो पाएगी। क्रिकेटरों को नियमों से बड़े बल्लों के उपयोग से रोकने के लिए अंपायर बैट गेज (माप यंत्र) का इस्तेमाल करेंगे। इस नियम से प्रभावित होने वाले प्रमुख क्रिकेटरों में आॅस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर होंगे। पिछले वर्ष मीडिया रिपोर्ट में आया था कि वे टी-20 मैचों में 85 मिमी मोटाई वाला बल्ला इस्तेमाल कर रहे थे।

मैदान के बाहर होगा खिलाड़ी
मैदान पर अभद्रता को रोकने के लिए अंपायर अब कार्ड दिखाकर खिलाड़ी को स्थायी या अस्थायी रूप से मैदान के बाहर भेज सकेंगे। इस नियम के तहत मैदान पर शालीनता को कायम रखा जा सकेगा।
 
हैंडल्ड द बॉल नहीं, अब आॅब्सट्रक्टिंग द फील्ड 
अब ‘हैंडल्ड द बॉल’ नियम को हटाकर उस तरीके से आउट होने वाले बल्लेबाज को ‘आॅब्सट्रक्टिंग द फील्ड’ नियम के तहत आउट दिया जाएगा।
 
रन आउट नियम में फेरबदल
अब यदि कोई बल्लेबाज रन दौड़ते वक्त पॉपिंग क्रीज के अंदर बल्ला रख देता है और फिर दौड़ते वक्त उसका बल्ला ऊपर उठ जाता है और बेल्स गिर जाती है तो भी वह आउट नहीं करार दिया जाएगा। 
 
मांकडिंग नियम में बदलाव
जब गेंदबाज गेंद डालने की तैयारी में रहता है यदि उसी वक्त नॉन स्ट्राइकर क्रीज के बाहर निकल गया तो उसे रन आउट किया जा सकेगा। इस बदलाव के कारण अब नॉन स्ट्राइकर ज्यादा समय तक क्रीज में रहेंगे।
 

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »