02 May 2024, 03:16:16 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

टीम इंडिया बन गई अब...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 21 2017 4:53PM | Updated Date: Feb 21 2017 4:53PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

पुणे। भारत की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कोच अनिल कुंबले ने मंगलवार को कहा कि यह देखना संतोषजनक है कि विराट कोहली एंड कंपनी मैदान के अंदर और इसके बाहर की चुनौतियों से निपटने में आत्मनिर्भर बन गई है। कुंबले ने आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरूवार से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से पहले प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा- मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि मुझे पिछले 10 महीने से इस युवा टीम के साथ काम करने का मौका मिला।

इस टीम को आगे बढ़ते हुए देखना अच्छा है और इसके साथ हालात को समझकर उनका हल निकालना अच्छा लगता है। आप टीम को सक्षम बनाना चाहते हो और नहीं चाहते कि वे सलाह के लिए दूसरों पर निर्भर रहे। उन्होंने कहा- मैंने ऐसा माहौल बनाने की कोशिश की जिसमें खिलाड़ी मैदान के अंदर और बाहर भी हल निकाल सकें। कुंबले ने कुछ व्यक्तिगत प्रदर्शन की भी प्रशंसा की जिसमें आॅफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का सबसे तेज 250 टेस्ट विकेट हासिल करने वाला गेंदबाज बनना शामिल है।

उन्होंने कहा- इनमें से कुछ ने 40-45 टेस्ट मैच खेले हैं। विराट ने 50 से ज्यादा टेस्ट खेले हैं। खिलाड़ियों ने व्यक्तिगत उपलब्धियां भी हासिल कीं। इन सभी ने कुछ न कुछ उपलब्धियां हासिल की लेकिन कुछ अश्विन जैसे खिलाड़ी टेस्ट इतिहास में सबसे तेजी से 250 विकेट हासिल करने वाला गेंदबाज बना, जो शानदार है। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »