26 Apr 2024, 12:43:30 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

IPL ने बदल दी कुली और ऑटो चलाने वाले बेटों की किस्‍मत

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 21 2017 11:53AM | Updated Date: Feb 21 2017 11:53AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। आईपीएल एक ऐसा टूर्नामेंट है जिसने ना जाने कितने खिलाड़ियों की किस्मत बदल दी। इस साल भी आईपीएल नीलामी में कई खिलाड़ियों की बोली लगी, जिसमें से दो खिलाडि़यों की जिंदगी बोली लगने के बाद पूरी तरह बदल गई। जी हां, जिन दो खिलाडि़यों की किस्‍मत इस आईपीएल में बदली है उसमे से एक हैदराबाद के रहने वाले मोहम्मद सिराज है। सिराज के पिता हैदराबाद में ऑटो चलाने का काम करते हैं। दूसरे खिलाड़ी तमिलनाडु के थंगारासू नटराजन है। नटराजन के पिता पहले कुली थे। अब एक फैक्ट्री में दिहाड़ी मजदूर हैं। 
 
सिराज को हैदराबाद ने  2.60 करोड़ में खरीदा
मोहम्मद सिराज को हैदराबाद सनराइजर्स ने 2.60 करोड़ में खरीदा है। आईपीएल 10 की नीलामी में सिराज चौथे सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बने हैं, उन्होंने 2015-06 रणजी सीजन से प्रथम श्रेणी क्रिकेट की शुरुआत की थी। उन्होंने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्राफी में भी हिस्सा लिया था। 
 
सिराज का क्रिकेट करियर
22 वर्षीय सिराज दाहिने हाथ के तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने अब तक अपने करियर में 11 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 44 विकेट लिए हैं। 52 रन देकर 5 विकेट उनका फर्स्ट क्लास मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इसके अलावा उन्होंने 10 टी-20 मैचों में 16 विकेट लिए हैं। इसमें 24 रन देकर 4 विकेट उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन है। सिराज ने इस वर्ष रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था और अपने प्रदर्शन के दम पर
सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा था।
 
माता-पिता के घर लेना चाहते हैं सिराज
माता-पिता के घर लेना चाहते हैं मोहम्मद सिराज आईपीएल में इतनी बड़ी प्राइज हासिल करने के बाद मोहम्मद सिराज ने बताया कि उनके दिमाग में पहली बात जो चल रही वो है हैदराबाद के अच्छे इलाके में अपने पिता मोहम्मद गौस और माता शबाना बेगम के लिए घर खरीदना। मोहम्मद सिराज ने बताया कि क्रिकेट खेलते हुए मुझे अपनी पहली कमाई याद है।
 
500 रू. से 2.6 करोड़ का सफर
सिराज ने कहा - आज, मुझे याद है क्रिकेट खेलते हुए मैंने जो पहली कमाई की थी। यह क्लब का मैच था और मेरे मामा टीम के कप्तान थे। मैंने 25 ओवर के मैच में 20 रन देकर नौ विकेट झटके थे। मेरे मामा इतने खुश हुए कि उन्होंने मुझे ईनाम के रूप में 500 रूपए दिए। यह अच्छा अहसास था। लेकिन आज जब बोली 2.6 करोड़ रूपए तक पहुंच गई तो मैं सन्न रह गया। 
 
उन्होंने कहा - मेरे वालिद साब (पिता) ने बहुत मेहनत की है। वह आॅटो चलाते थे लेकिन उन्होंने कभी भी परिवार की आर्थिक स्थिति का मेरे और मेरे बड़े भाई पर असर नहीं पड़ने दिया। गेंदबाजी की एक स्पाइक की कीमत बहुत होती है और वह मेरे लिए सबसे अच्छी स्पाइक लाते। मैं अच्छे से इलाके में उनके लिए एक घर खरीदना चाहता हूं।
 
कुली पिता का बेटा बना करोड़पति  
एक अनजान भारतीय खिलाड़ी थंगारासू नटराजन (25) को किंग्स इलेवन पंजाब ने 3 करोड़ में खरीदकर सबको हैरान कर दिया। वे दूसरे सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी हैं। नटराजन को आधार मूल्य से 30 गुना ज्यादा कीमत पर खरीदा। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नटराजन के पिता कुली थे, जबकि मां सड़क किनारे चाय की छोटी दुकान लगाती थी। उन्हें तमिलनाडु की रणजी टीम में 2015-2016 में चुना गया। उन्होंने 9 प्रथम श्रेणी मैचों में 27 विकेट लिए हैं। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »