26 Apr 2024, 10:57:36 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एडम वोग्स ने क्रिकेट को कहा अलविदा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 15 2017 12:46PM | Updated Date: Feb 15 2017 12:46PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

सिडनी। टेस्ट क्रिकेट में डॉन ब्रैडमैन के बाद सबसे ज्यादा औसत वाले बल्लेबाज आॅस्ट्रेलिया के एडम वोग्स ने संन्यास की घोषणा कर दी है। वोग्स कैनबरा में श्रीलंका के खिलाफ प्रधानमंत्री एकादश का नेतृत्व करेंगे। उन्होंने कहा कि यह उनका किसी अंतरराष्ट्रीय टीम के खिलाफ अंतिम मैच होगा। 

वोग्स ने कहा कि मैं इस मैच में खेलने के लिए तैयार और उत्सुक हूं। मैंने आॅस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम के साथ शानदार समय बिताया है, जिसे मैं ताउम्र याद रखूंगा। मैं इस मैच को किसी अंतरराष्ट्रीय टीम के खिलाफ अपने अंतिम मैच की तरह देख रहा हूं। 37 वर्षीय वोग्स ने 20 टेस्ट मैचों में 61.87 की औसत से 1485 रन बनाए, जिसमें 5 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं। 

पिछले साल नवंबर में शैफील्ड शील्ड मैच में सिर में गेंद लग जाने के बाद से वह राष्ट्रीय टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने आॅस्ट्रेलिया के लिए 35 साल की उम्र में पदार्पण किया था और शतक जड़ा था। वह पदार्पण मैच में शतक लगाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं। टेस्ट टीम का हिस्सा बनने से पहले वह आॅस्ट्रेलिया के लिए फरवरी 2007 से नवंबर 2013 तक 31 एकदिवसीय मैच और 7 टी-20 मैच खेल चुके थे। वनडे में उन्होंने एक शतक के साथ 870 रन बनाए हैं। टी-20 में उन्होंने 139 रन बनाए हैं।

 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »