26 Apr 2024, 18:21:30 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

पाकिस्तान के पांच खिलाड़ी स्पॉट फिक्सिंग में फंसे, दो सस्पेंड

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 11 2017 9:52PM | Updated Date: Feb 11 2017 9:52PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की भ्रष्टाचार रोधी इकाई नें पाकिस्तान के तीन खिलाड़ियों मोहम्मद इरफान, जुल्फीकार बाबर और शाहजेब हसन से पाकिस्तान सुपर लीग में भ्रष्टाचार के आरोप में पूछताछ की है। इससे पहले शरजील खान और खालिद लतीफ को भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित किया जा चुका है। सलामी बल्लेबाज शरजील हाल ही में न्यूजीलैंड और ऑसट्रेलिया दौरे पर गए थे। वह पिछले साल पीएसएल एलिमिनेटर में शतक जमाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। दोनों खिलाड़ी गत चैम्पियन इस्लामाबाद युनाइटेड टीम में हैं।

पीएसएल में भ्रष्टाचार की खबरें शुक्रवार को सामने आई थीं। पीसीबी ने इस बात का खुलासा करते हुए बताया था कि उसने शरजील और लतीफ को निलंबित कर दिया है और दोनों खिलाड़ियों को दुबई से वापस घर लौटने को कहा है। बोर्ड ने कहा है कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, ये खिलाड़ी निलंबित रहेंगे।
 
वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक पीएसएल के चेयरमैन नजम सेठी ने अपने ट्विटर पर इन तीनों खिलाड़ियों से पूछताछ किए जाने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि लीग को साफ-सुथरा रखने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। यह कार्रवाई इसी मुहिम के तहत की गई है। सेठी ने अपने ट्वीट में इरफान के बारे में लिखा है, "पूछताछ जारी रहेगी, लेकिन उन्हें अभी निलंबित नहीं किया गया है।"
 
PSL से शरजील और खालिद हो चुके निलंबित
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने ताजे बयान में कहा है कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के सहयोग से इस मामले की विस्तृत जांज कराएगा। पीसीबी को अंदेशा है कि फिक्सिंग मामले अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट का हाथ हो सकता है। शरजील खान, मो. इरफान और खालिद तीनों ही पाकिस्तानी टीम से खेल चुके हैं। शरजील हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गयी पाक टीम का हिस्सा थे। जबकि खालिद और मो. इरफान  सितंबर 2016 में आखिरी बार खेले।
 
पूर्व ओपनर नासिर जमशेद ने कराई फिक्सिंग
‘दुनिया न्यूज’ के मुताबिक, पाकिस्तान टीम के पूर्व ओपनर नासिर जमशेद ने ही सभी प्लेयर्स को आसिफ नाम के बुकी से मिलवाया। कुछ डील होटल की लॉबी में और कुछ दूसरी जगहों पर हुईं। रिपोर्ट में यहां तक दावा किया गया है कि शर्जील अहमद को बुकी आसिफ से 20 लाख रुपए लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। मोहम्मद इरफान और नासिर जमशेद ने वॉट्सएप के जरिए डील की।
 
ऐसे हुआ खुलासा?
पीएसएल में फिक्सिंग का खुलासा पाकिस्तान के टीवी चैनल ‘दुनिया न्यूज’ ने किया। उसकी खबर पर पीएसएल चेयरमैन नजम सेठी ने मुहर लगा दी। अब तक पांच प्लेयर्स के खिलाफ फिक्सिंग के सबूत सामने आए हैं। ये पांचों प्लेयर पाकिस्तान की नेशनल टीम के मेंबर हैं। 
जिनके खिलाफ शुरुआती सबूत मिले हैं, उनके नाम हैं- शर्जील अहमद, खालिद लतीफ, मोहम्मद इरफान, जुल्फिकार बाबर और शाहजेब हसन। शाहजेब को छोड़कर बाकी चारों प्लेयर पाकिस्तान टीम में शामिल हैं। शर्जील और खालिद को पाकिस्तान वापस भेजा जा चुका है। मोहम्मद इरफान का मोबाइल जब्त कर लिया गया।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »