26 Apr 2024, 23:59:49 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport » Cricket

नेहरा, बुमराह ने दिलाई रोमांचक जीत, टीम इंडिया ने सीरीज में 1-1 से बराबरी की

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 29 2017 3:24AM | Updated Date: Jan 30 2017 12:59PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नागपुर। विराट कोहली के लिए इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज तो बेहतर रहीं, लेकिन टी-20 में उनकी कप्तानी की शुरुआत निराशाजनक रही, लेकिन नागपुर टी-20 में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज करके सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। अभी एक मैच खेला जाना बाकी है, जिसमें सीरीज विजेता का फैसला होगा। इंग्लैंड को 22 रन पर ही आशीष नेहरा ने लगातार गेंदों पर दो झटके (सैम बिलिंग्स-जेसन रॉय) दिए। इसके बाद अमित मिश्रा ने इयोन मॉर्गन (17) को लौटाया। नेहरा जमकर खेल रहे बेन स्टोक्स (38 रन, 27 गेंद, 2 चौके, 2 छक्के) को भी आउट किया। स्टोक्स और रूट के बीच 52 रन की साझेदारी हुई।

आखिरी ओवर में बुमराह का कमाल

आखिरी ओवर में इंग्लैंज को जीत के लिए 8 रन की जरूरत थी। गेंदबाजी के लिए बुमराह आए और उन्होंने अपनी मारक गेंदबाजी से पहले रूट (38) को एलबीडब्ल्यू कर दिया, इसके बाद बटलर (15) को भी उन्होंने आउट कर दिया. इसके बाद टीम इंडिया ने पूरा जोर लगाया और इंग्लैंड से जीत छीन ली।

नागपुर में मिली पहली जीत

नागपुर के जामथा के वीडीसीए स्टेडियम में टीम इंडिया तीसरी बार टी-20 मैच में खेली और पहली जीत दर्ज की। इससे पहले खेले गए दोनों मुकाबलों में भारत को हार का सामना करना पड़ा। इनमें से एक मैच टी-20 वर्ल्ड कप 2016 के लीग चरण का है। जब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में न्यूजीलैंड के हाथों भारत को 47 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

अमित मिश्रा ने पूरे किए 200 विकेट

लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने टी-20 में 200 विकेट का माइलस्टोन छू लिया। अब उनके नाम 169 टी-20 में 200 विकेट हो गए हैं। वैसे इंटरनेशनल टी-20 में मिश्रा ने 9 मैचों में 15 विकेट झटके हैं।

विराट पहुंचे चौथे नंबर पर

यदि विराट कोहली नागपुर में इंग्लैंड के खिलाफ 5 रन बनाते ही पाकिस्तान के उमर अकमल को पीछे छोड़ दिया और टी-20 में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में नंबर चार पर पहुंच गए। अकमल ने अभी तक टी-20 में 1690 रन बनाए हैं। उनसे ऊपर विराट कोहली (1711), ब्रैंडन मैक्कलम (2140 रन), तिलकरत्ने दिलशान (1889 रन) और मार्टिन गप्टिल (1806) रन हैं।

संभावित टीमें-

भारत - विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, सुरेश रैना, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, परवेज रसूल, आशीष नेहरा, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमरा, मनदीप सिंह, ऋषभ पंत, भुवनेश्वर पंत, अमित मिश्रा।

इंग्लैंड- इयॉन मोर्गन (कप्तान), जेसन रे, सैम बिलिंग्स, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, मोईन अली, क्रिस जॉर्डन, लियाम प्लंकेट, आदिल रशीद, टी मिल्स, जोनाथन बेयरस्ट्रो, जैक बॉल, लियाम डासन, डेविड विले। मैच शाम सात बजे से

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »