27 Apr 2024, 02:06:59 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

कानपुर T-20 मैच क्‍यों हारा भारत?

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 27 2017 11:07AM | Updated Date: Jan 27 2017 11:07AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

कानपुर। तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में इंग्‍लैंड ने टीम इंडिया को 7 विकेट से हरा दिया। गुरूवार को खेले गए पहले टी-20 मैच में भारतीय टीम को खराब बल्‍लेबाजी का खामियाजा भुगतना पड़ा। टॉस हारने के बाद पहले बल्‍लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 147 रन बनाए।

इंग्लैंड को जीत के लिए 148 रन का लक्ष्य मिला जो उन्होंने 3 विकेट के नुकसान पर 18.1 ओवर में ही हासिल कर लिया और भारत को 7 विकेट से मात दे दी। मैच के बाद विराट ने कहा- इंग्लैंड ने तेज शुरुआत की। कुछ चीजें ऐसी हैं जहां हमें काम करने की जरूरत है। हमें इस मैच में अपनी गलतियों से सीखना होगा।

हार के साथ शुरूआत...
इसके साथ ही विराट कोहली की कप्तानी में पहली बार टी-20 मैच खेलने उतरी टीम इंडिया की सीरीज में हार के साथ शुरुआत हुई। इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। 
 
टीम इंडिया की खराब बल्लेबाजी
महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद 36 रन बनाए और सुरेश रैना ने 34 रन की पारी खेली। इन दोनों के आलावा मैच में ओपनिंग करने उतरे कप्तान विराट कोहली ने 29 रनों का योगदान दिया। इन तीनों बल्लेबाजों के आलावा कोई अन्य भारतीय बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। केएल राहुल ने 8 और युवराज सिंह महज 12 रन का योगदान दिया। 
 
इंग्लैंड की तूफानी शुरूआत 
सैम बिलिंग्स (22) और जैसन राय (19) ने केवल 20 गेंदों पर 42 रन जोड़कर इंग्लैंड को तूफानी शुरूआत दिलायी। मोर्गन (38 गेंदों पर 51) ने जो रूट (नाबाद 46) के साथ तीसरे विकेट के लिए 83 रन जोड़े जिससे इंग्लैंड 18.1 ओवर में तीन विकेट पर 148 रन बनाकर वर्तमान दौरे में पहली बार किसी प्रारूप में अच्छी शुरूआत करने में सफल रहा।
 
अंग्रेजों को रिपब्लिक डे गिफ्ट
टीम इंडिया की हार के बाद क्रिकेट फैंस ने खिलाडि़यों को सांत्‍वना दी। लोगों ने कहा कि अगले दो मैचों में 'टीम इंडिया दोगुना लगान वसूलेगी।' कुछ यूजर्स ने इस जीत को इंग्‍लैंड के लिए भारत की तरफ से गणतंत्र दिवस का तोहफा करार दिया।
 
यहां चूक गई टीम इंडिया
मैच के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने माना कि इंग्लैंड की टीम मेजबानों से बेहतर खेली और वही जीत की हकदार थी। कोहली ने कहा - हां, निश्चित ही इंग्लैंड ने हमसे बेहतर खेल दिखाया। हम इस बात को कबूल करते हैं। गेंद से, बल्ले से, और फील्डिंग में वह शानदार थे। इंग्लैंड ने उस तरह का प्रदर्शन किया जिसके लिए हम उन्हें जानते हैं। इसका पूरा श्रेय उनके गेंदबाजों को जाता है। 
 
उन्होंने कहा- इंग्लैंड ने तेज शुरुआत की। कुछ चीजें ऐसी हैं जहां हमें काम करने की जरूरत है। हमें इस मैच में अपनी गलतियों से सीखना होगा। यह ऐसा प्रारूप है जिसमें आपको खेल का आनंद उठाना सीखना होगा और अपना सर्वश्रेष्ठ खेल खेलना होगा।
 
हमारे गेंदबाजों ने किया बेजोड़ प्रदर्शन 
इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने अपने गेंदबाजों की प्रशंसा की। मोर्गन ने कहा - हमारे गेंदबाजों ने आज बेजोड़ प्रदर्शन किया। मोईन अली ने विशेषकर शानदार खेल दिखाया। टाइमल मिल्स और क्रिस जोर्डन ने भी अहम भूमिका निभायी। उन्होंने इस छोटे मैदान पर भारतीय
बल्लेबाजों को रन नहीं बनाने दिए।
 
मोइन अली बने 'मैन ऑफ द मैच'
ऑफ स्पिनर मोईन अली ने चार ओवर में 21 रन देकर दो विकेट लिए और उन्हें मैन आॅफ द मैच चुना गया। मोर्गन ने कहा- गेंदबाजी इकाई के रूप में हमारा प्रदर्शन शानदार रहा। हमें खुशी है कि हम 1-0 से बढ़त बनाने में कामयाब रहे। वनडे से मुझे थोड़ा आत्मविश्वास हासिल हुआ लेकिन मैंने सही लेंथ से गेंदबाजी करने की कोशिश की।
 
हमारे लिए अच्छा दिन था
मैच के बाद इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ने कहा - यह हमारे लिए अच्छा दिन था। मैच पर अपना प्रभाव छोड़ना अच्छा था। गेंद से हम लगातार विकेट लेते रहे और भारत पर दवाब बनाए रखा साथ ही साझेदारियां नहीं होने दीं। रूट टीम की जीत में अपने योगदान से संतुष्ट दिखाई दिए। उन्होंने कहा - बल्ले से हमने अच्छा प्रदर्शन किया। हम जानते थे कि हमें जीतने के लिए एक बड़ी साझेदारी की जरूरत है। खासकर मुझसे। हमने ऐसा ही किया। इस आत्मविश्वास से खेलना अच्छा रहा।
 
इंग्लैंड नंबर वन 
टी-20 में टीम इंडिया को सबसे अधिक बार हराने के मामले में इंग्लैंड नंबर वन पर पहुंच गई है। उसने भारत को 6 बार हराया है, जबकि दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड की टीम है, जिसने टीम इंडिया पर 5 बार जीत दर्ज की है। 
 
टीमें इस प्रकार रहीं - 
भारत : विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, परवेज रसूल, यजुवेंद्र चहल, आशीष नेहरा और जसप्रीत बुमराह। 
 
इंग्लैंड : इयोन मॉर्गन (कप्तान), मोईन अली, सैम बिलिंग्स, जॉस बटलर, क्रिस जॉर्डन, टाइमल मिल्स, लियाम प्लंकेट, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन राय और बेन स्टोक्स। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »