27 Apr 2024, 01:49:53 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

इस क्रिकेटर ने कहा- बिगड़ैल बच्चे की तरह रो रहा है BCCI

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 6 2016 9:47AM | Updated Date: Dec 6 2016 9:47AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नागपुर। बीसीसीआई द्वारा लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों को न मानने को लेकर पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने बोर्ड को बिगड़ैल बच्चा करार दिया है। उन्होंने लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों को खेल के हक में बताया। आजाद ने कहा कि बीसीसीआई एक बिगड़ैल बच्चे की तरह है। 
जब लोढ़ा कमेटी ने कह दिया कि बस! अब बहुत हुआ, खेल इस तरह नहीं चल सकता तो बोर्ड ऐसे व्यवहार कर रहा है, जैसे किसी बिगड़ैल बच्चे से उसके खिलौने छीन लिए हों और उसके बावजूद उन्हें फिर से पाने के लिए वह लगातार रोए जा रहा है।
 
भ्रष्टाचार और पोजिशन का मिश्रण
आजाद ने कहा कि बीसीसीआई यूपीए और एनडीए का क्लासिक मिश्रण है। चाहे सत्तापक्ष हो या विपक्ष या फिर कोई और संगठन बीसीसीआई में सभी मौजूद हैं। यह भ्रष्टाचार और पोजिशन का यूनाईटेड मिश्रण है। पहले बोर्ड अध्यक्ष यूपीए (शरद पवार) से थे, तो अब बोर्ड अध्यक्ष एनडीए (अनुराग ठाकुर) से हैं। वहीं कांग्रेस के ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उपाध्यक्ष बनने के बजाए, वह बीसीसीआई की सबसे ताकतवर फाइनेंस कमेटी का हिस्सा बने। राजीव शुक्ला से ट्रेजरर का पद गया तो वह आईपीएल के कमिश्नर नियुक्त हो गए। यहां कोई किसी का दोस्त और दुश्मन नहीं है। पैसा सभी को साथ रखता है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »