27 Apr 2024, 05:45:10 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

युवराज सिंह की शादी के कार्ड पर गलत छपा पीएम मोदी का नाम

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 26 2016 11:43AM | Updated Date: Nov 26 2016 11:43AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। क्रिकेटर युवराज सिंह अपनी शादी का कार्ड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देने के लिए संसद भवन तक गए लेकिन उनसे एक गलती हो गई। निमंत्रण कार्ड पर पीएम नरेंद्र मोदी का नाम गलत छपा पाया गया। कार्ड के लिफाफे पर 'Narender' प्रिंट था जबकि पीएम का नाम 'Narendra' है। 
 
दरअसल, जब युवराज अपनी मां के साथ पीएम मोदी को न्योता देने संसद भवन पहुंचे तो पूरी मीडिया की नजरें उन पर थीं। इसी दौरान कैमरे में कार्ड का कवर पेज भी कैद हो गया जिसमें पीएम मोदी का नाम गलत छपा हुआ था।
 
2011 के वर्ल्‍डकप में टीम इंडिया की जीत के हीरो युवराज सिंह गुरुवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कुछ अन्‍य मंत्रियों को अपनी शादी का कार्ड देने संसद पहुंचे। विवाह समारोह में फिल्‍म, क्रिकेट और राजनीति से जुड़ी कई हस्तियों के शामिल होने की संभावना है।
 
युवराज अभिनेत्री हैजल कीच के साथ 30 नवंबर को चंडीगढ़ में शादी के बंधन में बंधेंगे। इसके बाद दोनों गोवा में दो दिसंबर को एक बार फिर शादी करेंगे। दिल्ली में भव्य स्तर पर पांच और सात दिसंबर को संगीत और रिसेप्शन की तैयारियां की गई हैं। युवराज और हैजल की शादी को युवराज हैजल प्रीमियर लीग नाम दिया गया है। दोनों ने पिछले साल चुप-चाप बाली में सगाई कर ली थी
 
युवराज की होने वाली पत्नी हैजल कीच का बालीवुड करियर कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने फिल्म बाडीगार्ड से बालीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी, इसके अलवा उन्होंने एक-दो आइटम सॉन्ग भी किए हैं।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »