26 Apr 2024, 20:03:28 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

दूसरा टेस्‍ट: फिलेंडर के 'पंच' से कंगारू 85 रन पर ढेर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 13 2016 11:04AM | Updated Date: Nov 13 2016 11:04AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

होबाट। तेज गेंदबाज वर्नोन फिलेंडर (21 रन पर 5 विकेट) और काइले एबोट (41 रन पर 3 विकेट) की कहर बरपाती गेंदबाजी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने मेजबान आॅस्ट्रेलिया को तीन मैचों की टेस्ट क्रिकेट सीरिज के दूसरे मैच के पहले दिन शनिवार को 85 रन पर ढेर कर दिया। हालांकि बाद में मिशेल स्टार्क ने अपनी शानदार गेंदबाजी से 3 विकेट हासिल कर मेजबान टीम को वापसी दिलाई। पहले दिन के खेल के दौरान 15 विकेट गिरे, जबकि 256 रन बने।
 
आॅस्ट्रेलिया के 32.5 ओवर में 85 रन पर ढेर होने के बाद बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्टार्क स्टार्क ने चाय के बाद 10 गेंद के अंदर तीन विकेट चटकाए जिससे दक्षिण अफ्रीका ने दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट पर 171 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका को 86 रन की बढ़त हासिल है जबकि उसके पांच विकेट शेष हैं। तेंबा बावुमा 38 और क्विंटन डिकॉक 28 रन बनाकर खेल रहे हैं।
 
स्मिथ ने बनाए 48* रन
आॅस्ट्रेलियाई टीम इससे पहले गत वर्ष नॉर्टिंघम में 60 रन पर और 2011 में कैपटाउन में 47 रन पर आॅलआउट हो गई थी। फिलेंडर ने 10.1 ओवर में पांच मेडन रखते हुए 21 रन देकर पांच खिलाड़ियों को आउट किया। 36वां टेस्ट खेल रहे फिलेंडर ने एक पारी में 10वीं बार 5 विकेट लिए हैं। वहीं एबोट ने 12.4 ओवर में तीन मेडन रखते हुए 41 रन पर 3 विकेट लिए। इसके अलावा केगिसो रबाडा ने 6 ओवर में 20 रन देकर एक विकेट लिया। आॅस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान स्टीवन स्मिथ ने नाबाद 48 और मैनी ने 10 रन बनाए। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। मेजबान टीम ने एक समय लंच से पहले 43 रन पर अपने 6 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद आखिरी चार विकेट 42 रन के अंदर आउट हुए। 
 
स्टार्क की घातक गेंदबाजी
दक्षिण अफ्रीका ने बिना विकेट खोए 43 रन बनाकर अच्छी शुरुआत की जिसके बाद स्टार्क ने डीन एल्गर (17), स्टीफन कुक (23) और जेपी डुमिनी (1) को पवेलियन भेजकर उसका स्कोर 3 विकेट पर 46 रन किया। तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने कप्तान डुप्लेसिस (7) को पगबाधा आउट किया।
 
हाशिम अमला भी 67 गेंद में 47 रन की उम्दा पारी खेलने के बाद हेजलवुड की गेंद पर विकेटकीपर नेविल को कैच दे बैठे जिससे टीम का स्कोर 5 विकेट पर 132 रन हो गया। बावुमा और डिकॉक ने इसके बाद 39 रन की अटूट साझेदारी कर दक्षिण अफ्रीका को और झटके नहीं लगने दिए। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »