26 Apr 2024, 19:26:42 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट का विराट शतक,भारत 250 के पार

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 8 2016 11:30AM | Updated Date: Oct 8 2016 5:53PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

इंदौर। कप्तान विराट कोहली ने पेचीदा पिच पर शानदार शतक लगाकर फार्म में वापसी की जिसकी बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन तीन विकेट पर 267 रन बना लिए। पिछले पांच टेस्ट की सात पारियों में अर्धशतक तक नहीं बना सके कोहली नाबाद 103 रन बना चुके हैं जो 48 मैचों में उनका 13वां शतक है। तीन मैचों की श्रृंखला में दोनों टीमों की ओर से किसी भी बल्लेबाज का यह पहला शतक है।

अजिंक्य रहाणे ने उनका बखूबी साथ निभाते हुए नाबाद 79 रन बना लिए हैं। दोनों ने चौथे विकेट की नाबाद साझेदारी में 54 ओवर में 167 रन बना लिए हैं। इससे पहले भारत ने तीन विकेट 36 ओवर में 100 रन पर गंवा दिए थे। कोहली ने 100 रन 184 गेंद में पूरे किए। उन्होंने 191 गेंद की पारी में 10 चौके लगाये जबकि रहाणे 172 गेंदों का सामना करके नौ चौके और एक छक्का लगा चुके हैं। दूसरी ओर कोहली ने एक रन लेकर अपना शतक पूरा किया।

वह दूसरे छोर पर सीधे थ्रो से आउट होने से बचे। तीसरे अंपायर द्वारा ‘नाट आउट’ करार दिए जाने से दर्शक दीर्घाओं में उत्साह की लहर दौड़ गई। होल्कर स्टेडियम पर दर्शकों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया। इस बीच दो साल बाद टीम में वापसी करने वाले गौतम गंभीर (29) ने अच्छी शुरूआत की और मैट हेनरी को दो छक्के लगाए लेकिन इसे वह बड़ी पारी में नहीं बदल सके और ट्रेंट बोल्ट ने उन्हें पगबाधा आउट कर दिया। 

भारत में 3 साल बाद कोहली का टेस्ट शतक

टीम इंडिया टेस्ट कप्तान कोहली ने भारतीय धरती पर 3 साल बाद टेस्ट शतक लगाया है। यह कप्तान के रूप में भी देश की धरती पर उनका पहला शतक है। आखिरी बार उन्होंने 13 दिसंबर, 2012 को इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर टेस्ट में 103 रन बनाए थे। इस सीरीज में कानपुर में उनका बल्ला खामोश रहा था, वहीं कोलकाता टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने 45 रन बनाकर फॉर्म में वापसी के संकेत दिए थे। यह शतक 8 पारियों के बाद निकला है। इससे पहले उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ जुलाई, 2016 में दोहरा शतक लगाया था, तब से वह फिफ्टी भी नहीं बना पा रहे थे। इस दौरान उनके अधितम स्कोर 44 और 45 रन रहे। 

गंभीर की अच्छी शुरूआत

ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर डीप स्क्वेयर लेग में रहाणे को 11 के स्कोर पर जीवनदान भी मिला, जब उनके पुलशॉट पर मैट हेनरी मुश्किल कैच (सही अंदाजा नहीं लगा पाए) नहीं पकड़ सके। सुबह कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। 2 साल बाद वापसी करने वाले गौतम गंभीर ने शुरुआत तो अच्छी की, लेकिन उसे बनाए नहीं रख सके और 53 गेंदों में 29 रन (3 चौके, 2 छक्के) बनाकर पैवेलियन लौट गए। 

 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »