19 Apr 2024, 05:02:28 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

अफगानिस्‍तान को हराने में छूटे भारत के पसीने, आखिरी ओवर में शमी की हैट्रिक ने दिलाई मिली जीत

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 23 2019 12:04AM | Updated Date: Jun 23 2019 2:18AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

साउथम्पटन। भारतीय गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के बूते टीम इंडिया ने शनिवार को विश्व कप के 28वें मैच में अफगानिस्तान को 11 रन से हारकर अपनी जीत की लय को बरकरार रखा है। साउथेम्प्टन में खेले गए इस रोचक मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 224 रन बनाए। जवाब में अफगानिस्तान की टीम 213 रन ही बना सकी और मैच हार गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान टीम को सातवें ओवर की तीसरी गेंद पर पहला झटका लगा। तेज गेंदबाज मोहम्म्द शमी ने सलामी बल्लेबाजहजरतुल्लाह जजई (10) को बोल्ड कर टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद 16.5 ओवर में हार्दिक पांड्या ने अफगानिस्तान को दूसरा झटका दिया। पांड्या ने कप्तान गुलबदीन नइब को विजय शंकर के हाथों कैच आउट कराकर चलता किया।

नइब ने 42 गेदों में दो चौके की मदद से 27 रन बनाए। दूसरे विकेट के लिए रहमत और गुलबदीन के बीच 44 रन की साझेदारी हुई। टीम इंडिया के लिए 29वां ओवर टर्निंग प्वाइंट रहा। इस ओवर में अफगानिस्तान के दो झटके लगे। ओवर की चौथी व छठी गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने क्रमशः रहमत शाह (36) और हशमतुल्लाह शाहिदी (21) को अपना शिकार बनाया। शाह और शाहिदी के बीच तीसरे विकेट के लिए 42 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद 34.6 ओवर में चहल ने असगर अफगान को आउट कर अफगानिस्तान को पांचवा झटका दिया। असगर केवल आठ रन बनाकर आउट हो गए।

यहां से नबी और जादरान की जोड़ी ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन 41.3 ओवर में हार्दिक पांड्या ने नजीबुल्लाह जादरान (21) को चहल के हाथों कैच आउट कराकर अफगानिस्तान को छठा झटका दिया। छठे विकेट के लिए इन दोनों बललेबाजों के बीच 36 रन की साझेदारी हुई। इससे पहले भारत ने अफगानिस्तान के सामने 225 रन का लक्ष्य रखा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 224 रन बनाए। भारत की तरफ से केदार जाधव ने सबसे ज्यादा 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं, अफगानिस्तान की तरफ से मोहम्म्द नबी और गुलबदीन नइब ने दो-दो, जबकि मुजीब उर रहमान, राशिद खान, आफताब आलम और रहमत शाह ने संयुक्त रूप से एक-एक विकेट झटके।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद निराशाजनकर रही। महज सात रन के स्कोर पर टीम को 'हिटमैन' रोहित शर्मा के रूप में बड़ा झटका लगा। पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर मुजीब उर रहमान ने उन्हें कैरम बॉल पर चलता किया। रोहित केवल एक रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद 14.2 ओवर में मोहम्मद नबी ने टीम इंडिया को सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के रूप में दूसरा झटका दिया। नबी ने उन्हें जजई के हाथों के कैच आउट कराकर पवेलियन भेजा। राहुल ने 53 गेंदों में दौ चौके की मदद से 30 रन बनाए। दूसरे विकेट के लिए राहुल और विराट के बीच 57 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। 26.1 ओवर में भात को विजय शंकर के रूप में तीसरा झटका लगा। रहमत शाह ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट किया।

शंकर ने 41 गेंदों में दो चौके की मदद से 29 रन बनाए। तीसरे विकेट के लिए विराट और शंकर के बीच 58 रन की शानदार अर्धशतकीय साझेदारी हुई। इसके बाद 30.3 ओवर में अफगानिस्तान को सबसे बड़ी सफलता मिली। मोहम्मद नबी ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को रहमत शाह के हाथों कैच आउट कराकर टीम इंडिया को चौथा झटका दिया। विराट ने 63 गेंदों में पांच चौके की मदद से 67 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। 48 गेंदों में विराट ने अपना अर्धशतक पूरा किया। 44.3 ओवर में एमएस धोनी के रूप में भारत को पांचवा झटका लगा। 28 रन बनाकर वह पवेलियन लौट गए।

राशिद खान की गेंद पर वह स्टंप आउट हो गए। पांचवें विकेट के लिए धोनी और जाधव के बीच 57 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद हार्दिक पांड्या (7) के रूप में टीम इंडिया को छठा झटका लगा। 49वें ओवर की चौथी गेंद पर आफताब आलम ने पांड्या को विकेटकीपर इकराम के हाथों कैच आउट कराकर चलता किया। इससे पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। टीम इंडिया में एक बदलाव किया गया है। कप्तान विराट ने चोटिल भुवनेश्वर कुमार की जगह तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है।

वहीं, अफगानिस्तान ने अपनी टीम में दो बदलाव करते हुए नूर अली जादरान और दौलत जादरान की जगह आफताब आलम और हजरतउल्ला जजाई को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। अफगानिस्तान की टीम लगातार पांच हार के साथ विश्व कप में सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी हैं। ऐसे में खिताब की प्रबल दावेदार भारतीय टीम के खिलाफ उसके लिए एक और बड़ा इम्तिहान सामने है। भारतीय टीम अपना नेट रन रेट बेहतर करने के लिए बड़ी जीत हासिल करने की कोशिश करेगी। मैच एकतरफा होने की संभावना लग रही है जिसमें भारतीय बल्लेबाज मौका मिलने पर कुछ नए रिकॉर्ड स्थापित कर सकते हैं। इस मैच में बड़ी जीत से भारत की सेमीफाइनल की राह अधिक आसान हो जाएगी।

अफगानिस्तान का विवादास्पद अभियान मैदान के अंदर और बाहर के गलत फैसलों के कारण बेहद खराब रहा है। अब उनका सामना स्टार क्रिकेटरों से सजी टीम से है जो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। भारत ऐसी टीम रही जिसे शुरू में ही कड़े मुकाबलों का सामना करना पड़ा तथा दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान पर जीत के बाद अब विराट कोहली की टीम अजेय नजर आ रही है। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन, तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और ऑलराउंडर विजय शंकर के चोटिल होने केबावजूद भारत ने दबदबा बनाए रखा।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »