26 Apr 2024, 11:02:27 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

शतरंज चैंपियन को फिनकेयर एसएफबी ने बनाया ब्रांड एंबेसडर, यह किया लॉन्च

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 28 2018 2:42PM | Updated Date: Feb 28 2018 2:42PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक (फिनकेयर एसएफबी) ने महानगरों और बड़े शहरों के के डिजिटली दक्ष लोगों पर ध्यान केन्द्रित करते हुए 101 डिजिटल बचत खाता शुरू करने के साथ ही ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाने की घोषणा की है। बैंक ने बुधवार को कहा कि आनंद को ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने के मौके पर उसके अध्यक्ष प्रमोद काबरा और प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजीव यादव की उपस्थिति में आनंद ने 101 को लॉन्च किया है। काबरा ने कहा कि 101 उत्पाद उपभोक्ताओं को 5 मिनट से भी कम समय में आधार और पैन के साथ आॅनलाइन बचत खाता खोलने की सेवा प्रदान करता है। फिनकेयर अपने ग्राहकों को जब भी चाहें, जहां से चाहें बैंक सुविधा प्राप्त करने में सक्षम बनाता है। उपभोक्ताओं कों जÞीरो बैलेंस अकाउंट तथा प्रायरोरिटी अकाउंट, जिसमें न्यूनतम बैलेंस 25हजार रूपये है, के बीच चयन करने की सुविधा प्रदान करता है। जीरो बैलेंस अकाउंट में सुविधाजनक फीचर जैसे बिल भुगतान, फंड ट्रान्सफर तथा मोबाइल पर अन्य बैंंिकग सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। उपभोक्ता बचत राशि पर 7 प्रतिशत ब्याज प्राप्त कर सकते हैं और आॅनलाइन फिक्स्ड डिपॉजिट खोलकर 9 प्रतिशत वार्षिक ब्याज अर्जित कर सकते हैं।  

 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »