27 Apr 2024, 02:32:33 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State » Chhatisgarh

सुकमा: नक्सलियों से निपटेंगे 2000 कोबरा कमांडो, जल्द होगी तैनाती

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 10 2017 10:55AM | Updated Date: May 10 2017 10:55AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सीआरपीफ जवानों पर हुए हमले के बाद सरकार ने नक्सलियों से निपटने के लिए नया प्लान बनाया है। सुकमा और उसके आसपास के इलाकों में कोबरा बटालियन के 2,000 अतिरिक्त कमांडो को शामिल किया जाएगा। यह बटालियन नक्सलियों के नेटवर्क को तोड़ने के लिए तैनात की जाएगी। सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सुकमा और आसपास के इलाकों में सुरक्षा बल के जवानों पर हुए हमले मे 25 जवान शहीद हो गए थे इसलिए यह फैसला लिया गया है। अधिकारी ने बताया कि इन जवानों को जल्द ही उनके मौजूदा स्थान से बस्तर लाया जाएगा। अधिकारी ने बताया, कोबरा सिर्फ खुफिया सूचना के आधार पर अभियान चलाता है और यह बेहद प्रशिक्षित कमांडो के रूप में उभरा जो बिना किसी क्षति के दुश्मनों और उनके अड्डों को नष्ट कर देता है। वर्तमान में कोबरा कमांडो की कुल 154 में से 44 टीमें इस समय छत्तीसगढ़ के बस्तर में तैनात हैं। गृह मंत्री राजनाथ सिंह के साथ सोमवार को बैठक में इस प्रस्ताव पर चर्चा हुई जिसमें मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भी हिस्सा लिया था। गृह मंत्रालय ने जहां और अधिक जवानों की तैनाती में असमर्थता जाहिर की है, वहीं केंद्र चाहता है कि किसी तरह की हानि के बिना अभियान की गुणवत्ता में सुधार लाया जाए। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »