27 Apr 2024, 10:38:49 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State » Chhatisgarh

सुलभ न्याय दिलाने के लिए सभी का प्रयास जरूरी :जस्टिस गुप्ता

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 23 2016 11:39PM | Updated Date: Oct 23 2016 11:39PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

रायपुर। जिला न्यायालय रायपुर के नए विस्तारित न्यायालय भवन का उद्घाटन शनिवार को हाईकोर्ट न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति दीपक गुप्ता ने किया। वहीं न्यायालय रायपुर के उद्घाटन में पहुंचे मुख्य अतिथि जस्टिस गुप्ता ने कहा कि दीपावली के ठीक पहले जिला न्यायालय का विस्तारित नया भवन लोकार्पित किया गया है। जिसे साफ, स्वच्छ व व्यवस्थित रखना सभी की जिम्मेदारी है। न्यायालयों पर लोगों का अट्ट विश्वास है जिसे बनाए रखने के लिए लोगों को शीघ्र और सुलभ न्याय दिलाने के लिए अधिवक्ता न्यायाधीशों को मिलकर प्रयास करना होगा। उन्होंने नए न्यायालय भवन का उपयोग पक्षकारों को शीघ्र व सुलभ न्याय दिलाने उपयोग करने को कहा। 
 
कमरों की संख्या में हुई वृद्धि 
उद्घाटन में पहुंचे न्यायमूर्ति प्रीतिंकर दिवाकर ने नवीन भवन के लिए बधाई देते हुए कहा कि भवन से सामान्य जन को अधिक फायदा होगा। वहीं न्यायाधीशों व न्यायालयों की संख्या बढ़ाई गई है। इसका फायदा लोगों को बहुत मिलेगा। साथ ही आरके राठी जिला न्यायाधीश रायपुर ने कहा कि न्यायलय में कुल 36 न्यायालय कक्ष उपलब्ध थे। नए भवन के बन जाने से अब कमरों की संख्या में वृद्धि हो गई है। 
 
11 करोड़ की लागत से  बना नया भवन
तैयार भवन 2360.74 प्रति वर्ग मीटर अर्थात लगभग 25 हजार स्क्वेयर फुट क्षेत्र में तीन मंजिला भवन सवा आठ करोड़ रुपए में बनकर तैयार हुआ है। अदालत परिसर में लगे ट्रांसफार्मर, चार लिफ्ट व पुराने भवन से नए भवन में शिफ्ट करने के पश्चात अनुमानित लागत राशि लगभग 11 करोड़ रुपए हो जाएगी। तीन मंजिला भवन को भविष्य में पांच मंजिला बनाए जाने की योजना है।
 
नए भवन में होगी शिफ्टिंग
ग्राउंड फ्लोर - ग्राउंड फ्लोर में स्टॉम्प वेंडर, टाइपिस्ट व नोटरी के बैठने की व्यवस्था की गई है। प्रथम तल - प्रथम तल में 10 बड़े हॉल में सिर्फ वकीलों के बैठने की व्यवस्था और लोकार्पण होने के बाद जिला बार एसोसिएशन द्वारा वकीलों को कहां-कहां बैठना है, इसके लिए जगह निर्धारित की जाएगी। द्वितीय तल - कमरा नं.-201 - विशेष न्यायाधीश (एट्रोसिटीज) अब्दुल जाहिद कुरैशी, कमरा नं.-202 - प्रथम अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश जितेन्द्र कुमार जैन, कमरा नं.-203 - द्वितीय अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरविंद कुमार,कमरा नं.- 204 - तृतीय अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश देवेन्द्र कुमार, कमरा नं.-205 - चतुर्थ अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रद्धा शुक्ला शर्मा, कमरा नं.-206 - सम्मेलन कक्ष, कमरा नं.-207 - पंचम अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश पुरुषोत्तम सिंह मरकाम, कमरा नं.-208 - विशेष न्यायाधीश सीबीआई पंकज कुमार जैन, कमरा नं.-209 - लाइब्रेरी, कमरा नं.-210 - सभा कक्ष तृतीय तल - कमरा नं.301 व 302 - अभिलेखागार, कमरा नं.-303 कार्यालय अनुभाग, कमरा नं.-304 व 305 - प्रतिलिपि अनुभाग, कमरा नं.-306 - महिला न्यायिक कर्मचारी जलपान गृह, कमरा नं.-307, 308 व 309 - अभिलेखागार, कमरा नं.-310 - सभाकक्ष
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »