27 Apr 2024, 10:08:37 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Career

UP Board Result- 10वीं में 81.6%, 12वीं में 82.5% छात्र पास

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 9 2017 1:26PM | Updated Date: Jun 9 2017 1:28PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश (up board) ने हाईस्कूल (10th) और इंटरमीडिएड (12th) के रिजल्ट जारी कर दिए। इस साल यूपी बोर्ड की 10वीं में 81.18%  और 12वीं 82.62% छात्रों ने सफलता हासिल की है।

खबरों के अनुसार, इस बार 12वीं में प्रियांशी तिवारी ने टॉप किया है। उसके 96.20 प्रतिशत मार्क्‍स हैं। वहीं 10वीं तेजिस्‍वी देवी टॉपर हैं। उन्‍होंने 95.83 पर्सेंट मार्क्‍स हासिल किए। ये भी बताया जा रहा है कि ये दोनों फतेहपुर की ही हैं।

काफी दिनों से बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले लाखों छात्रों को इंतजार था। छात्रों का यह इंतजार कुछ ही देर में खत्म हो गया। बोर्ड ने रिजल्ट हजारी का करने का समय 12:30 बजे दोपहर का रखा और समय पर ही रिजल्ट जारी कर दिया।
 
UP Board 2017 की परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों की संख्या का आंकलन किया जाए तो यह मंगोलिया की आबादी से दोगुनी है। मंगोलिया क्षेत्रफल की दृष्टि से दुनिया का 19वां सबसे बड़ा देश है। बिहार में बोर्ड परीक्षाओं में सख्ती किए जाने के बाद वहां का रिजल्ट काफी खराब आया है। यहां 12वीं में करीब 65 फीसदी छात्र फेल हुए थे।
 
ऐसे चेक करें अपना रिजल्‍ट
- यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट (upresults.nic.in) पर लॉगइन करें।
- 10वीं का रिजल्‍ट देखने के लिए 'U.P. Board High School (Class X) Examination - 2017 Results' लिंक पर क्‍लिक करें।
- 12वीं का रिजल्‍ट देखने के लिए 'U.P. Board Intermediate (Class XII) Examination - 2017 Results' लिंक पर क्‍लिक करें।
- इसके बाद अगले पेज पर अपना रोल नंबर डालें और सब्‍मिट करें।
- सब्‍मिट करने के बाद आपका रिजल्‍ट आपके सामने होगा।
- रिजल्‍ट देखने के बाद भविष्‍य के लिए आप मार्कशीट का प्रिंट आउट निकालकर रख सकते हैं।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »