25 Apr 2024, 07:27:14 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Career

टीवी एंकर के रूप में ऐसे बनाएं अपना कॅरियर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 1 2017 10:46AM | Updated Date: May 1 2017 10:46AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

आज मनोरंजन से भरपूर वर्तमान दौर में टेलीविजन रोजगार का बेहतर माध्यम बन गया है। भाषा पर आपकी पकड़ हो, सामान्य ज्ञान दुरुस्त हो और साथ ही लुक भी आकर्षक हो, तो आप टीवी एंकर बन सकते हैं।
 
इसके तहत जहां न्यूज एंकर के रूप में अवसर मिलते हैं,वहीं लाइफस्टाइल के तहत विभिन्न कार्यक्रमों के संचालन के लिए भी ऐसे एंकर की जरूरत बनी रहती है। जब भी हम किसी टीवी एंकर के बारे में सोचते हैं तो मन में यही सवाल आता है की इस फील्ड में जॉब करना काफी आसान होता है। टीवी पर एंकरिंग करना कोई आसान काम नहीं होता तथा इस फील्ड में पैसा कमाना भी आसान काम नही है।
 
टीवी एंकरिंग करनी हो या किसी रेडियो में शो होस्ट करना हो दोनों में काफी मेहनत करनी पड़ती है। एंकरिंग करने के लिए हमें अनेक बातों का ख्याल रखना पड़ता है। एक अच्छे एंकर का काम दर्शकों को चैनल से जोड़े रखना होता है। आजकल टीवी पर एंकरिंग करना एक फैशन बन गया है, लेकिन टीवी पर एंकरिंग करनी हो या रेडियो शो होस्ट करना या फिर किसी मैच की लाइव कमेंट्री करना, इस सबके लिए छात्रों के पास विशेष योग्य का होना अनिवार्य है।  इसके साथ ही एक आकर्षक आवाज तथा आत्मविश्वास का होना भी अनिवार्य होता है।  
 
टेलीविजन कार्यक्रमों और विभिन्न व्यावसायिक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रस्तुतिकरण में टेलीविजन एंकर की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। इस क्षेत्र में प्रवेश के लिए किसी औपचारिक डिग्री की आवश्यकता नहीं होती, किंतु हिन्दी व अँग्रेजी भाषा पर पूरा अधिकार अवश्य होना चाहिए। टीवी एंकरिंग के लिए कुछ चैनल्स कोर्स भी चलाते हैं। अपनी सुविधानुसार टीवी एंकरिंग में सर्टिफिकेट कोर्स नये और अनुभवी प्रोफेशनल दोनों कर सकते हैं।  इस कोर्स में आप जानेंगे टीवी न्यूज चैनल की कार्यप्रणाली, टेलीप्रॉम्पटर का इस्तेमाल, स्टूडियो लाईट्स, अपनी आवाज को कैसे निखारें और कैसे बने स्टाईलिश एंकर।
 
पाठ्यक्रम
- एंकरिंग की बुनियादी जानकारियां
- टीवी न्यूज चैनलों की दुनिया
- स्टूडियो की बुनियादी जानकारी
- आवाज को निखारें
- कैसे बने स्टाईलिश एंकर
- जॉब इंटरव्यू की कैसे करें तैयारी
 
एंकर टिप्स
- आत्मविश्वास के साथ टीवी स्क्रीन पर आना।
- टीवी न्यूज चैनल के विषय में
- जब आप स्टूडियों में पहुंचें तो क्या उम्मीद रखें
- आवाज को कैसे निखारें
- टीवी ड्रेस कोड और कैसे आप अपना स्टाइल बनाएं
 
योग्यता
इस कोर्स में सफल होने के लिए 12वीं की परीक्षा किसी मान्य संस्थान से पास की हो। छात्र हिंदी भाषा में निपुण हो। यह बात कोई मायने नहीं रखती है कि आपका बैकग्राउंड क्या है या आपकी योग्यता क्या है, यह आॅनलाइन क्लास आपको टेलीविजन न्यूज एंकर की बुनियादी चीजों को क्रमवार ढंग से सिखाएगी।
 
टीवी एंकर के गुण
एक अच्छा टीवी एंकर बनने के लिए आपके पास स्पष्ट आवाज का होना बहुत ही जरुरी होता है।  इसके अलावा टेक्निकल सिस्टम को समझने की योग्यता होना भी अनिवार्य होता है।  कई बार तो टीवी एंकरिंग करने के लिए स्क्रिप्ट भी खुद ही लिखनी पड़ती है। ऐसे में आपके पास पत्रकारिता की जानकारी होना अनिवार्य है।   एक अच्छा एंकर बनने के लिए आपके पास मधुर आवाज के साथ-साथ कुशल संचालन योग्यता होनी चाहिए। जिससे आप आसानी से एंकरिंग कर सकेंगे।
 
अवसर
आजकल काफी लोग टीवी एंकर बनने के लिए इससे सम्बंधित कोर्सेज करते हैं। छात्रों को इस क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए अनेक आॅप्शन मिल जाते हैं। यदि आपने टीवी एंकरिंग का कोर्सेज किया है तो आप भी इस फील्ड में अपना करियर आसानी से बना सकते हैं। आजकल टीवी में अनेक प्रकार के शो आते हैं। आप चाहे तो टीवी में होने वाले शोज में भी आप जॉब के लिए कोशिश कर सकते हैं।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »