नई दिल्ली। भारतीय रेलवे में इन दिनों बंपर भर्ती हो रही हैं. लेटेस्ट अपडेट में रेलवे रिक्रूटमेंट सेल की तरफ से वेस्टर्न रेलवे के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. ये भर्तियां खेल कोटे ( Sports Quota) के तहत की जाएंगी, जिसके लिए आरआरसी डब्ल्यूआर ने 10वीं पास उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आज, 10 नवंबर से शुरू कर दिए गए हैं. आरआरसी डब्ल्यूआर रेलवे भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 9 दिसंबर तक भरे जाएंगे. रेलवे रिक्रूटमेंट सेल की तरफ से जारी किए वेस्टर्न रेलवे भर्ती नोटिफिकेशन ग्रुप कोड के पदों के लिए जारी किया गया है.
रेलवे भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता सभी पदों के लिए अलग-अलग रखी गई है, जिसमें लेवल 1 से लेकर लेवल 5 तक पद रखे गए हैं. लेवल 1 के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास होना और आईटीआईटी सर्टिफिकेट के साथ खेल योग्यता का होना जरूरी है. वहीं लेवल 2/ 3 के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होने के साथ खेल योग्यता भी चाहिए. लेवल 4/ 5 के लिए बैचलर डिग्री के साथ भी खेल योग्यता जरूरी है. आरआरसी डब्ल्यूआर रेलवे भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 25 वर्ष रखी गई है. इस भर्ती के लिए उम्र की गणना 1 जनवरी 2024 के आधार पर की जाएगी. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमों के अनुसार छूट मिलेगी.
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन बिना परीक्षा किया जाएगा. इसलिए आरआरसी द्वारा किसी प्रकार की कोई परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी. रेलवे की इस भर्ती के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिला और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को 250 शुल्क का भुगतान करना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के दौरान ही करना होगा.