सरकारी बैंक में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। वह भी बिना परीक्षा के। बता दें कि स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, SBI ने रिटायर्ड बैंक ऑफिसर पदों पर भर्तियां निकाली हैं। जिसके लिए उम्मीदवारों से आधिकारिक वेबसाइट sbi।co।in पर आवेदन मंगाए गए हैं। एसबीआई ने कुल 194 वैकेंसी निकाली है, जिसमें काउंसलर के 182 और डायरेक्टर के 12 पद शामिल हैं। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार 15 जून 2023 से उम्मीदवार इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। वहीं आवेदन करने के लिए 6 जुलाई तक का मौका दिया जाएगा। भर्ती के लिए योग्यता, चयन प्रक्रिया एवं अन्य जानकारी नीचे चेक कर सकते हैं।
काउंसलर और डायरेक्टर के तौर पर लोगों के बीच वित्तीय संस्थानों से जुड़े मुद्दों पर काउंसलिंग करना आना चाहिए। साथ ही क्षेत्रीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवारों की उम्र 60-63 वर्ष के बीच होनी चाहिए। प्राप्त आवेदनों के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा। इसके बाद शॉर्ट लिस्ट किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू कुल 100 अंकों का होगा। इसमें प्राप्त अंकों के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को 35,000 रुपए से लेकर 60,000 रुपए प्रति माह का वेतन दिया जाएगा।