19 Mar 2024, 11:54:27 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

जेट एयरवेज के विमान का एटीसी से संपर्क टूटा, जर्मन लड़ाकू विमानों ने घेरा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 19 2017 7:35PM | Updated Date: Feb 19 2017 7:35PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। जेट एयरवेज के मुंबई से लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे को जा रहे विमान का जर्मनी के हवाई क्षेत्र में वायु यातायात नियंत्रक (एटीसी) से संपर्क टूट जाने के बाद जर्मन वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने उसे घेर लिया हालांकि, बाद में एटीसी से संपर्क स्थापित हो जाने के बाद विमान लंदन में सुरक्षित उतर गया। जेट एयरवेज के प्रवक्ता ने बताया कि जेट एयरवेज के विमान बोइंग-777-300 उड़ान संख्या 9डब्ल्यू-118 ने गत 16 फरवरी को मुंबई से लंदन के लिए उड़ान भरी थी।

विमान में 330 यात्री तथा चालक दल के 15 सदस्य सवार थे। रास्ते में जर्मनी के ऊपर से गुजरते समय कुछ देर के लिए उसका संपर्क एटीसी से टूट गया। एटीसी से संपर्क टूटने के बाद जर्मनी ने दो यूरो फाइटर लड़ाकू विमानों को रास्ता रोकने के लिए रवाना कर दिया। प्रवक्ता ने बताया कि कुछ ही सेकेंड बाद एटीसी से संपर्क दोबारा स्थापित कर लिया गया था जिसके बावजूद जर्मन लड़ाकू विमानों ने कुछ देर तक जेट के विमान के साथ उड़ान भरी। प्रवक्ता ने बताया कि नागर विमानन महानिदेशालय(डीजीसीए) के साथ सभी संबद्ध एजेंसियों को सूचित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जांच प्रक्रिया के लिए उड़ान के चालक दल के सभी सदस्यों को ड्यूटी से हटा दिया गया है। 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »