27 Apr 2024, 10:24:27 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

विंडोज 10: कल खुलेगी कंप्यूटर की दसवीं खिड़की

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 28 2015 3:45PM | Updated Date: Jul 28 2015 4:28PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

सेन फ्रांसिस्को। माइक्रोसाफ्ट के कंप्यूटर आपरेटिंग सिस्टम (ओएस) विंडोज का बहुप्रचारित नया संस्करण विंडोज 10 कल बाजार में आ रहा है। लंबे समय से कंप्यूटर की दुनिया में दबदबा बनाये रखने वाली माइक्रोसाफ्ट यह आपरेटिंग सिस्टम ऐसे समय में ला रही है जबकि उपभोक्ताओं की बदलती रचि व वरीयताओं की चुनौती उसके सामने मुंह बाए खड़ी है। उपभोक्ता पर्सनल कंप्यूटर (पीसी) से छिटककर तेजी से लैपटाप, टैबलेट व स्मार्टफोन को अपना रहे हैं।

 

यही कारण है कि विंडोज 10 के लिए ग्राहकों की वैसी कतारें लगने की उम्मीद नहीं है जैसी 20 साल पहले विंडोज95 के लिए लगी थीं। लेकिन माइक्रोसाफ्ट को उम्मीद है कि आने वाले महीनों में करोड़ों उपभोक्ता उसके नये विंडोज संस्करण का नि:शुल्क संस्करण डाउनलोड करेंगे। कंपनी एक कार्यक्रम में वैश्विक मार्केटिंग अभियान के साथ इस विंडोज10 को पेश करेगी। कंपनी को उम्मीद है कि यह न केवल उसके भविष्य बल्कि दुनिया भर के कंप्यूटर उपयोक्ताओं के लिए निर्णायक साबित होगी।

 

कंपनी की विंडोज10 सबसे पहले पीसी व टैबलेट के लिए होगी। हालांकि इसे स्मार्टफोन, गेम कोसोल्स व होलोग्राफिक हेडसेट के लिए भी तैयार किया गया है। इसके नये फीचर में वेब ब्राउजर एज व आनलाइन असिस्टेंट कोरटाना का डेस्कटाप संस्करण शामिल है। माइक्रोसाफ्ट जोर दे रही है उसकी विंडोज 10 इससे पहले विंडोज 7 का इस्तेमाल कर रहे लोगों के लिए जानी पहचानी होगी।

 

हालांकि इसके साथ ही कंपनी 2012 में पेश अपनी विंडोज8 के खराब अनुभव को पीछे छोड़ना चाहेगी जो कि अपेक्षाओं के अनुरूप नहीं रही। यह भी रोचक है कि कंपनी विंडोज 8 के बाद क्रमिक लिहाज से विंडोज9 के बजाय सीधे विंडोज10 ला रही है। कंपनी विंडोज7 व विंडोज8 के ‘होम या प्रो संस्करण’ का इस्तेमाल कर रहे ग्राहकों के लिए अगले एक साल तक विंडोज10 को नि:शुल्क डाउनलोड करने की सुविधा देगी।

 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »