26 Apr 2024, 22:51:11 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

विस्तारा का जापान एयरलाइंस के साथ कोड शेयर की घोषणा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 22 2019 4:58PM | Updated Date: Feb 22 2019 4:58PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। टाट समूह और सिंगापुर एयरलाइंस की संयुक्त उपक्रम वाली विमान सेवा कंपनी विस्तारा ने जापान एयरलाइंस के साथ कोड शेयर की घोषणा की है। दोनों कंपनियों ने शुक्रवार को संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि इस समझौते के तहत विस्तारा की दिल्ली से सात शहरों को  जाने वाली उड़ानों पर जापान एयरलाइंस अपना कोड ‘जेएल’ रख सकेगी और उसके यात्री टोक्यो से सीधे इन शहरों की उड़ानें बुक करा सकेंगे।
 
यह समझौता 28 फरवरी या बाद की यात्रा के लिए प्रभावी होगा तथा टिकट की बुंकिंग 26 फरवरी से की जाएगी। जापान एयरलाइंस ने भारत में पहली बार किसी विमान सेवा कंपनी के साथ कोड शेयर समझौता किया है। उसके यात्रियों को दिल्ली से मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, अहमदाबाद और पुणे के लिए जाने वाली विस्तारा की 32 उड़ानों के लिए सीधे टिकट बुक कराने की सुविधा मिल सकेगी। दोनों कंपनियों के बीच एक-दूसरे के चेकइन को मान्यता देने के लिए पहले से समझौता है।
 
विस्तारा के मुख्य रणनीतिक एवं वाणिज्यिक अधिकारी संजीव कपूर ने इस समझौते पर प्रसन्नता जाहिर करते हुये कहा कि दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दोनों एक ही टर्मिनल टी-3 से परिचालन करती हैं इसलिए यात्रियों को एक उड़ान से दूसरी में स्थानांनतरित करने में समस्या नहीं आएगी। दोनों कंपनियों के बीच सितम्बर 2018 में सहयोग के अवसर तलाशने के लिए सहमति पत्र पर हस्ताक्षर हुये थे। जापान एयरलाइंस के कार्यकारी अधिकारी हिदेकी आशिमा ने कहा कि वे भविष्य में भी सहयोग मजबूत करने के नये अवसर तलाशती रहेंगी। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »