सुप्रीम कोर्ट की कमिटी की रिपोर्ट के सामने आने के बाद अडानी समूह के स्टॉक्स में आई तेजी का बड़ा फायदा देश की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी को हुआ है। अडानी समूह में एलआईसी के निवेश के वैल्यू में 6200 करोड़ रुपये का उछाल देखने को मिला और 23 मई 2023 को ये बढ़कर 45,480 करोड़ रुपये के पार जा पहुंचा है।
24 जनवरी 2023 को अडानी समूह के खिलाफ हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट के सामने आने के बाद अडानी समूह के स्टॉक्स में बड़ी गिरावट के बाद से लेकर फरवरी महीने कर एलआईसी को अडानी समूह के स्टॉक्स में अपने निवेश पर भारी नुकसान हो रहा था। लेकिन मार्च महीने में जीक्यूजी पार्टनर्स के निवेश और अब सुप्रीम कोर्ट कमिटी की रिपोर्ट के चलते समूह के शेयरों में तेजी की बदौलत एलआईसी को अपने निवेश पर भारी मुनाफा हो रहा है।
एलआईसी ने जनवरी 2023 के आखिर में कहा था कि बीमा कंपनी ने अडानी समूह की कंपनियों में कुल 30,127 करोड़ रुपये का निवेश किया हुआ है। एलआईसी के निवेश का वैल्यू 32,000 करोड़ रुपये पर घटकर आ गया था। जबकि हिंडनबर्ग के रिपोर्ट के आने से पहले अडानी समूह के शेयरों में एलआईसी के निवेश का वैल्यू 82000 करोड़ रुपये हुआ करता था। हालांकि इन लेवल से एलआईसी का होल्डिंग वैल्यू अभी भी 37,000 करोड़ रुपये कम है।
सुप्रीम कोर्ट की कमिटी की रिपोर्ट 19 मई को सामने आई थी। और उस दिन से अडानी समूह के सभी स्टॉक्स में गजब की तेजी देखने को मिली है। समूह का मार्केट कैप तीन ट्रेडिंग सत्र में बी 2 लाख करोड़ रुपये के करीब बढ़ गया। बीएसई के डाटा के मुताबिक एलआईसी के पास अडानी इंटरप्राइजेज की 4.23 फीसदी, अडानी ट्रांसमिशन में 3.65 फीसदी, अडानी टोटल गैस में 5.96 फीसदी और अडानी ग्रीन एनर्जी में 1.28 फीसदी हिस्सेदारी है। अडानी समूह की सीमेंट कंपनियों में भी एलआईसी का एक्सपोजर है। अंबिजा सीमेंट में 6.33 फीसदी और एसीसी में 6.41 फीसदी हिस्सेदारी एसआईसी के पास है। अडानी पोर्ट्स में एलआईसी की 9.14 फीसदी हिस्सेदारी है।