26 Apr 2024, 12:59:05 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
entertainment » Bollywood

मैं ऐसी भूमिकाएं निभाना चाहता हूं, जो हटके हों : नवाजुद्दीन

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 28 2018 3:43PM | Updated Date: Jun 28 2018 3:43PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

बैंकॉक। डिजिटल प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 'सैक्रेड गेम्स' को रिलीज करने की तैयारियों में जुटे अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी का कहना है कि पर्दे पर उन्हें जटिल भूमिकाएं निभाना पसंद है, न कि घिसी-पिटी भूमिकाएं। शो में अपनी भूमिका के बारे में नवाजुद्दीन ने कहा, मुझे बहुत मजा आया। मुझे जटिल भूमिकाएं निभाना पसंद है, न कि घिसी-पिटी। मैं ऐसी भूमिकाएं निभाना चाहता हूं, जो कुछ हटके हों और ऐसे पात्र हमारे वास्तविक जीवन में हमारे आस-पास ही रहते हैं।
 
विक्रम चंद्रा के 'बेस्ट सेलिंग' उपन्यास 'सैक्रेड गेम्स' पर आधारित बहुप्रतीक्षित शो का निर्माण 'फैंटम फिल्म्स' ने किया है। विक्रमादित्य मोटवानी और अनुराग कश्यप के सह निर्देशन में बने शो में नवाजुद्दीन ने अपराधी का किरदार निभाया है। डिजिटल प्लेटफॉर्म की लोकप्रियता पर उन्होंने कहा, यह अच्छा है कि नेटफ्लिक्स पर सेंसरशिप का कोई विवाद नहीं है, इसलिए अनुराग कश्यप ने इस श्रंखला को पूरी आजादी से बनाया है। और उनके दिमाग की पूरी बदमाशी हमने इस शो में उतार दी है।
 
'सैक्रेड गेम्स' की कहानी सरताज सिंह नामक एक अनुभवी और सनकी पुलिस अफसर पर आधारित है। शो में सैफ अली खान मुख्य भूमिका में हैं। नवाजुद्दीन इसके अलावा निर्माता नंदिता दास की फिल्म 'मंटो' में दिवंगत उर्दू लेखक सआदत हसन मंटो के किरदार में नजर आएंगे। नवाज को इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी (आइफा) में 'मॉम' के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार दिया गया है।  
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »