26 Apr 2024, 17:46:32 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
entertainment » Bollywood

सोशल मीडिया को असभ्य लोगों के हमलों से बचाना होगा : स्वरा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 6 2018 10:42AM | Updated Date: Jun 6 2018 10:42AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। अपने संजीदा अभिनय और बेबाक अंदाज से दर्शकों को दीवाना बनाने वाली अभिनेत्री स्वरा भास्कर आए दिन ट्रोलर्स का शिकार हो जाती हैं। इस पर उनका मानना है कि हमें सोशल मीडिया को असभ्य लोगों के हमलों से बचाना चाहिए। दरअसल हाल ही में स्वरा फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' में बोल्ड अवतार में नजर आईं।
 
इस फिल्म में हस्तमैथुन करने को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियों का सामना करने की बात हो या फिर दो अलग-अलग मंचों पर पाकिस्तान के बारे में विरोधाभासी बयान देकर ट्रोलिंग का शिकार बनने की बात हो, अभिनेत्री स्वरा भास्कर को इन सबसे कोई फर्क नहीं पड़ता और वह ट्रोलिंग से विचलित या परेशान नहीं होती हैं।
 
खुद को ट्रोल किए जाने के बारे में स्वरा ने कहा, मैं उन लोगों की टिप्पणियों पर गौर नहीं करती जो संकीर्ण सोच वाले और पाखंडी हैं। मेरे पास मूर्खों पर टिप्पणियां करने के लिए समय भी नहीं है। फिलहाल मैं ऐसे लोगों को नजरअंदाज कर रही हूं और फिल्म वीरे दी वेडिंग की सफलता की खुशी को बाकी टीम के साथ महसूस कर रही हूं।
 
उन्होंने कहा, सोशल मीडिया पर काफी लोग मेरे लिए बोल रहे हैं और सच में उन सबका समर्थन देने के लिए शुक्रिया अदा करना चाहती हूं। जहां तक फिल्म वीरे दी वेडिंग में हस्तमैथुन के दृश्यों पर ट्रोल होने का सवाल है, स्वरा ने कहा कि वह पहले भी ट्रोलिंग का निशाना बन चुकी हैं और उन्हें इन सबकी आदत हो चुकी है। पाकिस्तान पर अपने विरोधाभासी राय के बारे में स्वरा ने स्पष्ट करते हुए कहा, मेरा मानना है कि सोशल मीडिया रेस्तरां, पार्क और सिनेमा हॉल की तरह एक वर्चुअल सार्वजनिक स्थान है।
 
जैसे हम एक सभ्य स्तर के व्यवहार की उम्मीद करते हैं, उसी तरह हमें सोशल मीडिया पर सभ्य और शिष्ट तरीके से पेश आने पर जोर देना चाहिए। अगर हम किसी को सार्वजनिक स्थान पर गाली दिए जाते या अपमानित किए जाते देखते हैं तो क्या हम उसे इस तरह के हमलों से बचाने के लिए खड़े नहीं होते? अभिनेत्री ने कहा कि हमें इसी तरह खड़े होकर सोशल मीडिया को असभ्य लोगों के हमलों से बचाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह ट्रोलिंग के साथ बहस और तर्क-वितर्क में शामिल हैं, ताकि कोई इस बहुमूल्य सार्वजनिक मंच का इस्तेमाल डराने-धमकाने के लिए न कर सके।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »