मुंबई। अभिनेत्री तब्बू और अभिनेता मनोज बाजपेई स्टारर फिल्म 'मिसिंग' का नया पोस्टर रिलीज किया गया है। इस पोस्टर में एक्ट्रेस तब्बू हैरान और अवाक दिख रही हैं। तब्बू फिल्म में लीड एक्ट्रेस हैं और एक 7 साल की बच्ची की मां की भूमिका में है। यह एक सस्पेंस साइको थ्रिलर फिल्म है। फिल्म में तब्बू के अलावा लीड रोल में मनोज बाजपेई भी हैं।
इस फिल्म की खास चचार्एं नहीं हुई थी और अब जब फिल्म रिलीज के करीब है, तब ही फिल्म के बारे में जानकारी सामने आ रही है। दरअसल क्योंकि यह फिल्म एक सस्पेंस फिल्म है इसलिए दर्शकों की जिज्ञासा को बनाए रखने के चलते फिल्म के बारे में कास्ट या टीम में से किसी ने भी कभी कोई जानकारी नहीं दी थी।
इस फिल्म के बारे में पता तब चला जब फिल्म का ट्रेलर सामने आया। ट्रेलर को देख दर्शकों की जिज्ञासा बढ़ गई है। फिल्म का ट्रेलर भी सस्पेंस से भरा हुआ है। फिल्म सात साल की बच्ची के लापता होने के ईर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में अन्नू कपूर एक पुलिस इंस्पेक्टर के रोल में हैं।
अन्नू कपूर ने इस फिल्म में अपने किरदार के लिए काफी मशक्कत की और अपने कुछ डायलॉग्स के लिए फ्रेंच भाषा भी सीखी। इसके अलावा अन्नू कपूर फिल्म के प्री-प्रोडक्शन के समय टीम के साथ मॉरीशस भी गए थे। यहां उन्होंने अपने किरदार के लिए गहरी रिसर्च भी की। वे 5 दिन के टूर के दौरान रोजाना पुलिस स्टेशन यह समझने के लिए जाते थे कि आखिर पुलिस अधिकारी किस तरह से आपराधिक मामले संभालते हैं। बता दें कि फिल्म की ज्यादातर शूटिंग मॉरीशस में हुई है। यह फिल्म 6 अप्रैल को रिलीज होने वाली है। इसी दिन इरफान खान की भी फिल्म ‘ब्लैकमेल’ रिलीज होगी।