26 Apr 2024, 07:59:10 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

नई दिल्‍ली। फिल्म 'पद्मावति' में रणवीर सिंह खिलजी वंश के सबसे ताकतवर शासक अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभा रहे है। फिल्म से रणवीर सिंह का पहला लुक भी सामने आ चुका है और उनके लुक की जबरदस्त तारीफ हो रही है। लेकिन अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभाना आसान नहीं था। इसके लिए रणवीर को जबरदस्त तैयारी करनी पड़ी। वैसे भी किसी ऐतिहासिक किरदार को निभाना आसान नहीं होता है और इसके लिए काफी तैयारी करनी पड़ती है। रणवीर ने ऐसी ही तैयारी 'बाजीराव मस्तानी' में पेशवा बाजीराव का किरदार निभाते वक्त की थी। लेकिन खिलजी का किरदार निभाने के लिए रणवीर एक कदम आगे चले गए। 
 
रणवीर ने इसके लिए खुद को कई दिनों तक लोगों से दूर कर लिया था। ये तैयारी रणवीर के लिए मानसिक और शारीरिक तौर पर थकाने वाली थी। इसके लिए रणवीर फिल्म सिटी के पास ही एक अपार्टमेंट में रहने लगे थे। इस दौरान रणवीर सिर्फ संजय लीला भंसाली उनके असिस्टेंट अपने पर्सनल ट्रेनर और क्रू के कुछ सदस्यों से ही बात करते थे। रणवीर ने अलाउद्दीन खिलजी से जुड़ी कई किताबें भी पढ़ी ताकि वो किरदार की मानसिकता को अच्छे तरीके से समझ सकें। रणवीर ने खुद माना है कि इस रोल की तैयारी के लिए उन्होंने खुद को नजर बंद कर लिया था। अब रणवीर की तैयारी और उनका फर्स्ट लुक देखकर लगता है कि फिल्म की कामयाबी को लेकर रणवीर कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते और वो अपनी इस कोशिश में कामयाब भी रहे है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »