26 Apr 2024, 06:30:56 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

नई दिल्‍ली। अभिनेत्री कंगना रनौत ने चैट शो 'कॉफी विद करण' में बॉलीवुड इंडस्‍ट्री में भाई-भतीजावाद होने का आरोप लगाया था और कहा था अगर वे कभी अपनी आत्मकथा लिखेंगी तो उसमें एक चैप्टर फिल्म इंडस्ट्री के भाई-भतीजेवाद पर होगा। इसके बाद इंडस्‍ट्री में इस बात को लेकर खासी बहस शुरू हो गई थी। इसके बाद कंगना के वंशवाद वाले मुद्दे को लेकर करण जौहर, सैफ अली खान और शा‍हिद कपूर ने एक्‍ट किया था, जिसमें उन्‍होंने अप्रत्‍यक्ष रुप से कंगना पर टिप्‍पणी की थी। हालांकि इसके बाद करण और सैफ ने माफी मांग ली थी। अब इसी विवाद पर करीना कपूर का बयान सामने आया है।
 
करीना का कहना है कि 'भाई-भतीजावाद' हर प्रोफेशन में मौजूद है, लेकिन इसके बावजूद यहां सबसे जरूरी हुनर है।' करीना ने यह भी कहा कि इंडस्‍ट्री में आलिया भट्ट है तो कंगना रनौत भी है। बता दें कि करीना कपूर के पति सैफ अली खान ने आईफा अवार्ड्स में 'नेपोटिज्‍म रॉक्‍स' वाले बयान के बाद कंगना रनौत से माफी मांगी थी और एक खुला पत्र भी लिखा था। बॉलीवुड के फेमस फैमिली 'कपूर खानदान' की बेटी करीना कपूर ने फिल्‍मफेयर मैगजीन को दिए अपने इंटरव्‍यू में बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद पर बात की।
 
उन्‍होंने कहाख्,' इस विषय पर बहुत कुछ कहा जा चुका है. क्‍या भाई-भतीजावाद हर संभव हर जगह मौजूद नहीं है? लेकिन इसके बारे में कोई बात नहीं करता। बिजनेस परिवारों के बेटे उनके बिजनेस को आगे बढ़ाते हैं और राजनीतिक परिवारों के बेटे उनकी जगह लेते हैं। इन सब को 'परिवारवाद' की श्रेणी में नहीं रखा जाता, बल्कि इसे अच्‍छा माना जाता है।'
 
करीना ने आगे कहा,' कई स्‍टार किड्स उस मुकाम पर नहीं पहुंचे, जहां उनके माता-पिता पहुंचे। इसलिए मुझे यह समझ नहीं आता कि लोग इसके बारे में इतनी बहस क्‍यों कर रहे हैं। असल में यह इंडस्‍ट्री एक कठोर जगह है। यहां सिर्फ आपका टैलेंट ही काम आता है और हुनरमंद लोग ही यहां टिक पाते हैं। वरना, यहां कई स्‍टार किड्स नंबर 1 की पॉजिशन पर होते।' 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »