26 Apr 2024, 14:24:28 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

मुंबई। दिग्गज एक्टर अनुपम खेर जल्द ही पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के किरदार में नजर आएंगे। सिंह के मीडिया सलाहकार रहे संजय बारू की किताब ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर- द मेकिंग एंड अनमेकिंग ऑफ मनमोहन सिंह’ पर फिल्म बनने वाली है। यह किताब मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री के तौर पर पहले कार्यकाल पर आधारित होगी। 
 
यह फिल्म अगले साल दिसंबर में सिनेमाघरों में आएगी। फिल्म का पहला लुक बुधवार को जारी किया जाएगा। इस फिल्म को सुनील बोहरा प्रोड्यूस करेंगे। उनका कहना है कि यह रिचर्ड एटनबोरो की एकेडमी अवॉर्ड विजेता फिल्म गांधी से बड़ी राजनीतिक ड्रामा होगी। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता हंसल मेहता ने इसका स्क्रीनप्ले लिखा है। बोहरा ने कहा, फिल्म पर रिसर्च करने का काम पूरा हो गया है। बची हुई कास्ट के लिए ऑडिशन आखिरी चरण में है। फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में आएगी। अनुपम ने मनमोहन सिंह का किरदार निभाने की खबर को कन्फर्म किया। उन्होंने कहा, समकालीन इतिहास में किसी की भूमिका पर अभिनय करना बेहद चुनौतीपूर्ण है क्योंकि तुलनाएं झटपट और अपरिहार्य होंगी, लेकिन मैंने हमेशा अपनी पहली फिल्म सारांश से चुनौतियों को स्वीकार किया है, मैं पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का किरदार निभाने के अनुभव को लेकर तैयार हूं।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »