26 Apr 2024, 16:47:41 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
entertainment » Bollywood

हैप्पी बर्थडे: बड़े बैनर्स को टक्कर देता यह 'हिम्मतवाला'

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 2 2017 11:38AM | Updated Date: Apr 2 2017 11:40AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन आज 48 साल के हो गए हैं। अजय ने फिल्मों में अपनी शुरुआत एक्शन हीरो के तौर पर की, लेकिन समय के साथ उनकी रोमांटिक और कॉमेडी अवतार को भी लोगों ने उतना ही प्यार दिया।

यशराज बैनर्स के साथ अजय का 36 का आंकड़ा माना जाता है। अजय देवगन की डेब्‍यू फिल्‍म 'फूल और कांटे' ने बॉक्‍स ऑफ़िस पर 'लम्‍हे' को मात दी थी। फिर 2012 में 'सन ऑफ सरदार' और 'जब तक है जान' की रिलीज के वक्‍त भी अजय और यशराज फिल्‍म्‍स आमने सामने आ गए थे।
फ़िल्म समीक्षक अर्नब बैनर्जी अजय देवगन के साथ हुई मुलाक़ात के बारे में बताते हैं, 'मेरी बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि करन जौहर के साथ उनकी निजी लड़ाई नहीं है और ना ही काजोल और करण जौहर की लड़ाई से उनका कोई संबंध है।'
 
'उनकी लड़ाई उसूलों की है। ऐसा क्यों हो कि बड़े त्योहारों पर बस शाहरुख और सलमान की फिल्में ही रिलीज हों। उनकी फिल्म भी साथ में ही रिलीज होगी चाहे प्रॉफिट बंट जाए।'
 
अर्नब कहते हैं कि बॉलीवुड में दौर बहुत जल्दी-जल्दी बदलता रहता है। इसके बावजूद अजय ने इंडस्ट्री में 25 साल की लम्बी पारी खेल डाली। इसका काफी बड़ा कारण उनका किसी खास 'कैंप' से नहीं जुड़ा होना भी है।
 
'जब आप किसी कैंप के लिए ही काम करने लगते हैं तो एक अभिनेता के तौर पर आप खुद को सीमित कर देते हैं। काजोल का ही उदाहरण लें तो वो एक बेहतरीन अदाकारा हैं। लेकिन वो करन जौहर या यश राज बैनर की ही फ़िल्मों में बंध कर रह गईं।' 'वहीं अजय ने एक अभिनेता के तौर पर चैलेंजेज लिए, रिस्क उठाए और काफ़ी हद तक सफल भी रहे।'
 
फ़िल्म 'हम दिल दे चुके सनम' में उनके त्याग करने वाले पति के किरदार को लोग आज भी याद करते हैं। अर्नब मानते हैं कि इस फ़िल्म की कहानी तो अच्छी थी ही, लेकिन अजय देवगन की जगह अगर इस किरदार को कोई और निभाता तो वो व्यंग बनकर रह जाता। उनकी नपी-तुली एक्टिंग ने इस किरदार को दमदार बनाया।
 
कॉमेडी फिल्‍मों में भी अजय देवगन ने अपना हाथ आज़माया और सफलता पाई। रोहित शेट्टी की फिल्में ओवर द टॉप मानी जाती हैं, लेकिन 'गोलमाल' में अजय देवगन की कॉमेडी टाइमिंग कमाल की रही। इस फिल्म में सिचुएशनल कॉमेडी तो थी, लेकिन कई सीन्स में अजय को देखकर ही हंसी आ जाती थी।
 
बॉ़लीवुड में तीन ख़ान तो टॉप पर हैं ही। लेकिन अर्नब कहते हैं कि बॉक्स ऑफिस के लिहाज से भी अजय देवगन कम नहीं हैं।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »