26 Apr 2024, 11:56:01 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
entertainment » Bollywood

अमिताभ की सफलता में उनके सह कलाकारों का अहम योगदान : ऋषि

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 21 2017 1:03PM | Updated Date: Jan 21 2017 1:03PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर का कहना है कि महानायक अमिताभ बच्चन की सफलता में उनके सह कलाकारों का बराबर का योगदान रहा है। ऋषि ने अमिताभ बच्चन के साथ ‘कभी कभी’ , ‘अमर अकबर एंथनी’ , ‘कुली’,‘नसीब’ और ‘अजुबा’ में काम किया है। अमिताभ को बॉलीवुड का महानायक कहा जाता है।
 
ऋषि का कहना है कि अमिताभ की सफलता में उन तमाम छोटे-छोटे कलाकारों का भी योगदान हैं, जिनके साथ उन्होंने काम किया है। अपनी बायोग्राफी ‘खुल्लम खुल्ला’ में लिखा है कि शशि कपूर, शत्रुघ्न सिन्हा, धर्मेंद्र और विनोद खन्ना जैसे कलाकारों ने अमिताभ के साथ सेकेंडरी रोल निभाकर उनके किरदारों को मजबूती दी।
 
ऋषि ने कहा कि कभी-कभी फिल्म की शूटिंग के दौरान उनकी अमिताभ से अधिक बात नहीं होती थी। ‘अमर अकबर एंथनी’ के दौरान दोनों ने आपस में बातचीत शुरू की थी। ऋषि ने अपने मन की ये बात भी साझा की है कि अमिताभ महान अभिनेता हैं, लेकिन हम भी कम नहीं थे। हमारी तुलना हमेशा अमिताभ की काबिलियत से की जाती थी। उस दौर में एक्शन हीरो की डिमांड थी।
 
रोमांटिक हीरो की नहीं और अमिताभ तो दोनों ही तरह के किरदार बखूबी कर लेते थे, लेकिन अमिताभ ने जिन भी वैसी फिल्मों में काम किया है, जिसमें दूसरे कलाकार भी होते थे, वह भी सर्वश्रेष्ठ देते थे अपना, लेकिन पूरा श्रेय अमिताभ को ही जाता था।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »