कांतारा चैप्टर 1 की पहली झलक लोगों के बीच आ गई है। पिछले साल “कांतारा: ए लीजेंड” ने अपने रिलीज से लोगों को काफी एक्साइटमेंट से भर दिया था। अब चैप्टर 1 को लेकर फैंस का इंतजार खत्म हो गया है। हाल ही में उन्होंने फिल्म की झलक को दर्शकों के बीच शेयर किया है। जिसको देखने के बाद इसके प्रीक्वल को लेकर अब लोगों की बेचैनी बढ़ रही है। चलिए दिखाते हैं फिल्म का टीजर।
आपको बता दें कि ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा चैप्टर 1 का टीजर लोगों को काफी पसंद आ रहा है। वहीं, ऋषभ शेट्टी के किरदार ने लोगों के बीच काफी धमाल मचाया है। अब टीजर को देखने के बाद फैंस को अगले साल फिल्म के रिलीज होने का इंतजार है। सोशल मीडिया पर कांतारा का टीजर तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक, अगले साल रिलीज होने वाली इस फिल्म की शूटिंग दिसंबर में शुरू होगी। ये फिल्म सात भाषाओं में दर्शकों के बीच मनोरंजन करेगी। फिलहाल, अभी फिल्म के कलाकारों का खुलासा नहीं हुआ है। पिछले साल रिलीज हुई इस फिल्म ने ग्लोबल स्तर पर खूब धमाल मचाया था।
टीजर में आप देख सकते हैं कि खून से लथपथ ऋषभ शेट्टी का अवतार कितना भयानक नजर आ रहा है। हिंदी के अलावा ये फिल्म 7 अन्य भाषाओं में दस्तक देने के लिए तैयार है। बता दें ये फिल्म कन्नड़ सहित तमिल, तेलुगु, मलयालम, इंग्लिश और बंगाली भाषा में रिलीज होगी। फिल्म मुख्य रूप से मैंगरोल शूट हुई है।