21 Dec 2024, 22:28:09 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
entertainment » Bollywood

शाहरुख ने 60 साल की कैंसर पीड़ित फैन की अंतिम इच्छा की पूरी, वीडियो कॉल पर 40 मिनट की बात

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 23 2023 5:24PM | Updated Date: May 23 2023 5:24PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने एक बार फिर ये साबित कर दिया कि उन्हें किंग ऑफ हार्ट्स क्यों कहा जाता है। एक उम्दा कलाकार होने के साथ ही किंग खान नेक इंसान भी हैं। वह अपने फैंस को कभी निराश नहीं करते। उनके व्यवहार में साफ झलकता है कि उन्हें दूसरों की फिक्र है। कैंसर पीड़ित महिला की इच्छा पूरी कर शाहरूख खान ने एक बार फिर फैंस का दिल जीत लिया।

हाल ही में 60 वर्षीय कैंसर पीड़ित महिला ने मरने से पहले शाहरुख से मिलने की इच्छा जताई थी। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो शाहरुख खान ने इस बुजुर्ग महिला से वीडियो कॉल पर बात की है। उसने फाइनेंशियली हेल्प करने और उसकी बेटी की शादी में भी आने का वादा किया है। यहां तक की ये भी कहा जा रहा है कि शाहरुख खान ने महिला को कहा है कि वो कोलकाता में उसके घर पर मछली खाने आएंगे।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक तस्वीर में शाहरुख, बुजुर्ग महिला शिवानी और उनकी बेटी के साथ बातचीत करते नजर आ रहे हैं। इससे जुड़ा एक पोस्ट शाहरुख खान के फैन पेज पर शेयर किया गया है। पोस्ट के अनुसार, शाहरुख ने महिला के साथ लगभग 40 मिनट तक बातचीत की और उसके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करने के अलावा, उसके लिए एक दुआ भी मांगी। बता दें कि नॉर्थ 24 परगना की रहने वाली शिवांगी खरदाह कैंसर की लास्ट स्टेज पर हैं। इस बीच उन्होंने शाहरुख खान से मिलने की इच्छा जाहिर की थी। उनकी शाहरुख के प्रति दीवानगी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हाल ही में आई शाहरुख की फिल्म पठान को देखने के लिए वह थियेटर तक जा पहुंची थीं।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »