26 Apr 2024, 17:46:13 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State » Madhya Pradesh

75% से ज्यादा नंबर लाने वाले विद्यार्थियों को भी मिलेंगे लेपटॉप : CM शिवराज

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 8 2018 5:27PM | Updated Date: Jun 8 2018 5:28PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि 75 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाले सभी विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए लेपटॉप दिए जाएंगे। सीएम चौहान ने आज यहां 'मुख्यमंत्री कैरियर काउंसलिंग पहल - हम छू लेंगे आसमां के दूसरे चरण के काउंसलिंग सत्र को संबोधित कर रहे थे।
 
स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, आदिम जाति कल्याण, तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास विभागों के संयुक्त तत्वावधान में 70 प्रतिशत से कम नंबर लाने वाले विद्यार्थियों को करियर मार्गदर्शन देने के लिए यह विशेष आयोजन किया गया। सभी जिलों में विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री के संदेश को दूरदर्शन और आकाशवाणी के लाइव प्रसारण के माध्यम से सुना और आकाशवाणी के फोन इन कार्यक्रम के माध्यम से कैरियर संबंधी सवाल भी पूछे।
 
मुख्यमंत्री ने संवेदनशील अभिभावक के रूप में विद्यार्थियों के सवालों के जवाब दिये। उन्होंने कहा कि हर जिले में उत्कृष्ट विद्यालय में कैरियर काउंसलिंग केन्द्र प्रारंभ किया जाएगा। काउंसलिंग सत्र समाप्त होने के बाद भी किसी बच्चे को जरूरत हो, तो वह उन केन्द्रों में जाकर मार्गदर्शन प्राप्त कर सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कम अंकों से घबराने और निराश होने की जरूरत नहीं है। करियर के कई रास्ते खुले है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »