26 Apr 2024, 12:28:39 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Lifestyle

गुलाब से पाएं कोमल और निखरती त्वचा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 27 2017 3:14PM | Updated Date: Oct 27 2017 3:14PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

महिलाएं अपने चेहरे को लेकर हमेशा चिन्तित रहती हैं। वह हमेशा ये सोचती हैं कि कैसे अपने चेहरे को सबसे अच्छा दिखाया जाये। खूबसूरती को पाने के लिए महिलाएं क्या क्या उपाय नहीं करती, पर अक्सर उन्हें निराशा ही हाथ लगती है। अगर आप के साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है तो अब घबराइये नहीं। इस बार हम आप के लिए लेकर आएं हैं कुछ ऐसे उपाय जिन्हें अपनाकर आप गुलाब सी कोमल और निखरती त्वचा पा सकेंगी।
 
गुलाब न सिर्फ अपनी खुशबू से मन को सुकून पहुंचाते हैं, बल्कि ये त्वचा में नमी लाकर अपके चेहरे को निखारने का काम करते हैं। जिस तरह इसकी पंखुडियां कोमल और सुंदर होती है उसी तरह से इसके इस्तेमाल से भी आपकी त्वचा कोमल और सुंदर हो सकती है। तो आइए जानते है कि सुंदर त्वचा पाने के लिए आप गुलाब को किस तरह से इस्तेमाल कर सकती है।

रूखेपन को दूर करता है
गुलाब की पंखुड़ियों को पानी में मिलाकर इसका इस्तेमाल करें। यह त्वचा में आयल को नियंत्रित करता है और पीएच बैलैंस बनाए रखता है। विटामिन, मिनरल और एंटीआक्सीडेंट से भरपूर होने के कारण यह आपके त्वचा का रूखापन दूर कर उसे निखार प्रदान करता है।

गुलाबजल और नींबू का रस
गुलाब जल और नींबू के रस से बना टानिक चेहरे पर लगाने से कील, मुंहासे कम होते हैं। चेहरे पर इसे 15 मिनट तक लगा रहने दे, फिर गुनगुने पानी से धो लें। ऐसा करने से आपके मुंहासे खत्म हो जाएंगे।

गुलाब जल का प्रयोग
गुलाब जल बहुत उपयोगी होता है। इसमें मौजूद एंटी-सेप्टिक और जीवाणुरोधी गुण आंखों को धूल, गंदगी, लालिमा और मेकअप उत्पादों के केमिकल से होने वाले नुकसान से बचाते हैं। दूध के साथ मिलाकर लगाने से यह आंखों के काले घेरे को भी दूर करता है। इसके अलावा अगर आप अपना चेहरा साफ करना चाहती हैं तो काटन बौल या रूई के फाहे को गुलाब जल में भिगोकर चेहरा साफ करें। यह प्राकृतिक टोनर का काम करता है।

जली त्वचा पर लगाएं
अगर आप धोखे से कहीं जल गईं है तो आपको गुलाबजल का इस्तेमाल करना चाहिए। एंटी फंगल और एंटीवायरल गुण होने के कारण यह खरोंच लगी या जली त्वचा पर भी लगाया जा सकता है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »