26 Apr 2024, 08:09:53 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Lifestyle

ऑफिस में भी नजर आएं स्मार्ट

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 28 2015 1:43PM | Updated Date: Apr 28 2015 1:43PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

हर रोज ऑफिस में आप कई घंटे बिताती हैं, परंतु यह क्या कि कुछ समय बाद ही मेकअप डल लुक देने लगता है और अचानक किसी मीटिंग या किसी पार्टी में जाना पड़ जाए तो आपको समझ नहीं आता कि आप सुबह वाले लुक को फिर से कैसे पाएं, इसके लिए जरूरी है कि सही मेकअप लगाया जाए ताकि आप ऑफिस में भी हमेशा स्मार्ट और ब्यूटीफुल नजर आएं। 
 
 
* चेहरे को धोकर पहले अच्छी तरह मॉइश्चराइज करें, फिर फाऊंडेशन लगाएं। फाऊंडेशन हमेशा ब्रश से लगाएं, क्योंकि उंगलियों से लगाने से फाऊंडेशन पूरे फेस पर एक समान नहीं लगता। चेहरे के बीच से शुरू करते हुए फाऊंडेशन को बाहर की तरफ  नैकलाइन और जॉ-लाइन तक लगाएं। फिर पाऊडर से मेकअप को फाइनल टच दें। 
 
 
* ऑफिस के समय यदि किसी मीटिंग में अचानक जाना पड़े तो थोड़ा टच-अप जरूरी है। इसके लिए अपने पर्स में एक मिनी मेकअप किट अवश्य रखें, जिसमें लिप ग्लॉस, ब्लशर, आई शैडो और फेस पाऊडर जरूर हो। इसके अलावा टी-स्नैक्स या लंच के बाद एक बार फिर से लिपस्टिक लगा कर फै्रश लुक पा सकती हैं। 
 
 
* यदि आपके पास इतना भी टाइम नहीं है कि मेकअप रिमूव कर सकें, तो आप इसे रिफ्रैश कर सकती हैं। इसके लिए नाइट रिपेयर क्रीम की कुछ बूंदें हथेली पर लेकर फेस पर लगाएं, फिर फेस पाऊडर लगा लें। चेहरे पर निखार आ जाएगा।
 
 
* शाम के समय लिप मेकअप रिमूव करके कोई दूसरी लिपस्टिक लगा लें। यदि ऑफिस के तुरंत बाद किसी पार्टी में या बाहर घूमने जाना है, तो उसी के अनुसार अपना शेड चुन लें। गालों पर ब्लशर लगाएं। आंखों की खूबसूरती निखारने के लिए काजल एवं आई शैडो का एक कोट लगा लें।
 
 
* यदि आपको बिजनैस मीटिंग के लिए जाना है, तो पॉलिश्ड लुक रखें। प्रोफैशनल लुक के लिए लिप ग्लॉस की अपेक्षा लाईट शेड की लिपस्टिक लगाएं। गालों पर हल्का ब्लशर लगाएं और आंखों को आकर्षक बनाने के लिए लाइट आई शैडो और मस्कारा अप्लाई करें। जब फीकी पडऩे लगे खूबसूरती खूबसूरती और ग्लोइंग स्किन आपके हैल्दी होने की निशानी होती है, यदि प्रदूषण या बदलते मौसम के कारण स्किन की चमक फीकी पडऩे लग गई हो, तो आवश्यकता है थोड़ी- सी अतिरिक्त देखभाल की, जिससे खोई खूबसूरती लौट सकती है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »