27 Apr 2024, 06:25:51 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Lifestyle

खूबसूरत बने रहने के लिए करे गुलाब का इस्‍‍तेमाल

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 28 2016 1:11PM | Updated Date: May 28 2016 1:11PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

गुलाब को फूलों का राजा यूं ही नहीं कहा जाता है। रंग और सौंदर्य के साथ-साथ खुशबू का मेल उसे बेजोड़ बना देता है, लेकिन इसके साथ ही ये बहुउपयोगी भी है। सौंदर्योपचार के लिए भी गुलाब कई रूपों में उपयोगी है।
 
सौन्दर्य निखारने के लिए सदियों से गुलाब का इस्तेमाल हो रहा है। गुलाब की पंखुडिय़ों का इस्तेमाल लोशन, क्रीम और फेसपैक बनाने के लिए किया जाता है, जो स्किन को सेहतमंद बनाए रखने में मदद करते हैं। गुलाब के फूलों की पत्तियां त्वचा को पोषण प्रदान करती हैं, त्वचा के रोम-रोम को सुगंधित बनाती हैं, ठंडक प्रदान करती हैं जिससे स्किन हरदम फ्रैश बनी रहती है।गर्मियों में गुलाब के फूलों का रस चेहरे पर मलने से चेहरे पर ठंडी-ठंडी ताजगी बनी रहती है।
 
अगर आपकी त्वचा शुष्क है, तो अपनी त्वचा पर चंदन पाउडर में गुलाब जल मिला कर लगाएं। त्वचा मुलायम होगी और पिंपल्स से भी निजात मिलेगी। मुहांसों के पुराने दागों पर नियमित गुलाब जल में शहद मिला कर लगाएं। दाग दूर हो जाएंगे।
 
होंठों के सौंदर्य और कोमलता बरकरार रखने के लिए गुलाब की हरी पत्तियों में थोड़ा दूध मिलाकर अच्छी तरह से बारीक पीस लें। इस पेस्ट को होंठों पर और चेहरे पर भी लगाएं। इससे होंठों पर निखार आ जाएगा और चेहरे की रंगत भी काबिले तारीफ हो जाएगी। गुलाब की पत्तियों को पीसकर, उसके रस को ग्लिसरीन में मिला कर, ड्राई व कटे-फटे होठों पर लगाने से होंठ गुलाबी और चमकदार हो जाते हैं।
 
गुलाब फेसपैक 
गुलाब जल तैयार करने के लिए गुलाब की पंखुड़ियां काम में लाई जाती हैं, जो त्वचा को स्वस्थ बनाती हैं। यह खुरदुरी, रूखी त्वचा को मुलायम बनाती हैं और खुले हुए रोमछिद्रों को बंद करती हैं। इसका इस्तेमाल लोशन, ाढाrम और फेसपैक बनाने के लिए किया जाता है।
 
एक शीशी में ग्लिसरीन, नीबू का रस और गुलाब जल को बराबर मात्रा में मिलाकर घोल बना लें। दो बूंद चेहरे पर मलें। त्वचा में नमी और चमक बनी रहेगी और त्वचा मखमली-मुलायम बन जाएगी।
 
एक प्याला उबले गुलाब जल में एक बड़ा चम्मच नारंगी के छिलके, एक बड़ा चम्मच नीबू के छिलके और 30 पत्ते पुदीना डाल दें और घंटेभर के लिए छोड़ दें, फिर छानकर इस मिश्रण में 2 बड़े चम्मच रोज़मेरी चूर्ण और आधा छोटा चम्मच सोडियम बेंजोएट मिला लें। सारी सामग्री को अच्छे से मिलाकर फिज में रख लें। रात को सोने से पहले रूई से चेहरे पर लगाएं और थोड़ी देर बाद धो लें। इससे चेहरे पर कांति और निखार आता है।
 
300ग्राम सफेद मोम को आधा प्याला बादाम तेल डालकर हल्की आंच पर रखकर मिला लें। फिर इसमें आधा प्याला गुलाब जल डाल दें। ठंडा होने पर आधा चम्मच सोडियम बेंजोएट डालें। जमने तक छोड़ दें। इस्तेमाल के लिए बढ़िया ाढाrम तैयार है। रात में सोने से पहले इसका इस्तेमाल करें।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »