गर्मियों के दौरान त्वचा के काला पड़ जाने का खतरा ज्यादा सताता है। सूरज से निकलने वाली यूवी रेव्स स्किन को अंदर तक नुकसान पहुंचाती है। त्वचा पर कालापन पूरी लुक को बर्बाद कर सकता है। टैनिंग को रिमूव करने के लिए कई तरीके आजमाए जाते हैं। मार्केट में कई प्रोडक्ट्स मिल जाते हैं और अधिकतर महिलाएं इसके लिए डी टैन के प्रोसेस तक को फॉलो करती है। अब सवाल है कि आखिर टैनिंग होती क्यों है। सनबर्न और टैनिंग को लोग एक ही मानते हैं जबिक इनके बीच में भी फर्क होता है।
यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि टैनिंग आखिर होती है क्या है। अगर आप इसका घर प ही इलाज करना चाहते हैं तो जानें किस तरह होममेड डी टैन सोप बनाया जा सकता है? अमूमन हर किसी की चाहत होती है कि स्किन ग्लोइंग और हेल्दी हो। पर टैन के कारण लुक को नुकसान पहुंचता है। क्या है टैनिंग? दरअसल, हमारी स्किन टैन जब होती है जब अल्ट्रावायलेट रेव्स के संपर्क में हमारी स्किन आती है। यूवी के दो टाइप है यूवीए और यूवीबी। स्किन में तीन लेयर होती हैं जिसमें पहली लेयर को हम देख पाते हैं। दूसरी लेयर में नर्व्स, ग्लैंड्स और फॉलिसिस होते हैं। तीसरी लेयर में फैटी टिशूज, वेन्स और आर्टिज होती हैं। यूवीए हमारी सबसे नीचे की लेयर तक पहुंच जाती है जिसकी वजह से मेलेनिन बनने लगता है। मेलेनिन ही हमारी स्किन टोन को तय करता है। अगर ये ज्यादा बनने लगता है तो स्किन डार्क नजर आने लगती है। इसलिए इसे कंट्रोल करना जरूरी है।
यूवीबी रेव्स से सनबर्न होता है और ये हमारी स्किन की सेकंड लेयर को प्रभावित करती है। डार्क स्किन वालों को आसानी से सनबर्न नहीं होता। वैसे टैनिंग और सनबर्न से बचने के लिए सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना चाहिए।
क्या है इसके खतरे?
ज्यादा देर तक धूप में रहने के कारण टैनिंग के साथ-साथ समय से पहले बुढ़ापे का डर भी बना रहता है। यूवीए से स्किन कैंसर मेलेनोमा हो सकता है। इसके अलावा ध्यान न देने पर डार्क स्पॉट्स और झुर्रियां होने लगती है।
ऐसे बनाएं घर पर डी टैन सोप
इसके लिए आपको एलोवेरा जेल, ओट्स, मसूर दाल, कॉफी, सोप बेस और सोप मोल्ड ट्रे की जरूरत पड़ेगी। सबसे पहले एलोवेरा जेल, ओट्स और मसूर दाल का पेस्ट बना लें। अब इसमे कॉपी डालकर मिक्स करें। पतीले में पानी लें और इसमें गर्म पानी डालकर सोप बेस वाले बाउन को इसपर रख दें। ऐसे में साबुन पिघल जाएगा और इसके बाद इसमें पेस्ट को डालें। पेस्ट को सोप मोल्ड ट्रे में डालें और कुछ घंटों के लिए छोड़ दें। आपका होममेड डी टैन सोप तैयार है।
आलू का रस
वैसे टैनिंग को दूर करने के लिए आलू के रस की होम रेमेडी को आजमाया जा सकता है। चाहे तो रोजाना इसे स्किन पर लगाकर सनबर्न या टैनिंग खत्म कर सकते हैं। बस आलू का रस निकालकर इसे रूई से स्किन पर अप्लाई करें और सूखने पर ठंडे पानी से साफ कर लें। वैसे इसे अप्लाई करने से पहले स्किन पर पैच टेस्ट जरूर करें।