19 Mar 2024, 10:26:54 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

मारुति की घरेलू बिक्री मामूली वृद्धि

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 1 2018 4:09PM | Updated Date: Aug 1 2018 4:10PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की घरेलू बिक्री में जुलाई में 0.1 प्रतिशत की मामूली वृद्धि हुई है जबकि निर्यात 9.9 प्रतिशत गिरा है। इस प्रकार कुल बिक्री 0.6 प्रतिशत घट गई है। कंपनी ने आज बताया कि जुलाई में उसकी कुल बिक्री 1,64,369 इकाई रही। पिछले साल जुलाई में यह 1,65,346 इकाई रही थी। इसमें घरेलू बिक्री 1,54,001 से बढ़कर 1,54,150 इकाई हो गई जबकि निर्यात 11,345 से घटकर 10,219 इकाई रहा। 
 
यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री 0.6 प्रतिशत घटकर 1,52,427 इकाई रह गयी। इसमें यात्री कारों की बिक्री 0.3 प्रतिशत बढ़कर 1,12,131 पर और वैनों की 0.5 प्रतिशत बढ़कर 15,791 पर पहुंच गई। उपयोगी वाहनों की बिक्री 4.9 प्रतिशत घटकर 24,505 इकाई रह गयी। कंपनी की छोटी कारों की बिक्री 10.9 प्रतिशत और मिड साइज कारों की 99.2 प्रतिशत घट गयी जबकि कॉम्पैक्ट कारों स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो, डिजायर और टूअर एस की बिक्री 17.8 प्रतिशत बढ़ी है। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »