26 Apr 2024, 17:59:20 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

टाटा हेक्‍सा का नया स्‍पेशल एडिशन लॉन्‍च, ये खास फीचर्स

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 14 2017 5:26PM | Updated Date: Oct 14 2017 5:27PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। टाटा मोटर्स अपनी फ्लैगशिप एसयूवी, हेक्सा का लिमिटेड एडिशन भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। टाटा हेक्सा का स्पेशल एडिशन हाल ही लॉन्च हुई टाटा टिगोर के रंग यानी मैटेलिक ब्राउन कलर में पेश होगी। इतना ही नहीं, टाटा हेक्सा के इस लिमिटेड एडिशन वर्जन में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव भी देखने को मिलेंगे। इस स्पेशल एडिशन हेक्सा कार के साथ टाटा मोटर्स अक्सेसरीज भी देगी। इसमें रियर सीट एंटरटेनमेंट, यूनीक सीट कवर्स, टायर्स प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम आदि चीजें शामिल होंगी। हेक्सा के स्पेशल एडिशन वर्जन में रेग्युलर मॉडल के मुकाबले कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं होगा। इसका सीधा मतलब यह है कि इंजन पुराने मॉडल जैसा ही रहेगा।
 
हेक्सा के स्पेशल एडिशन वर्जन में ग्रिल के चारों तरफ क्रोम फिनिशिंग देखने को मिलेगी। 19 इंच के अलॉय वील्ज वाली इस कार में 2.2 लीटर टर्बो डीजल इंजन दिया गया है, जो कि 6 स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शंस में अवेलेबल होगा। हेक्सा के मौजूदा टॉप मॉडल, Hexa XT के मुकाबले इस नई कार की कीमत लगभग 85,000 रुपए अधिक होगी। भारत में टाटा हेक्सा का मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी 500, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा आदि एसयूवीज से होता है। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »